
BJP
वाराणसी. नीतीश कुमार की तरह इस सहयोगी दल ने भी बीजेपी गठबंधन के साथ मिल कर चुनाव लडऩे को संकेत दिये हैं। सहयोगी दल ने साफ कर दिया है कि आम सहमति से जितनी सीट मिलेगी। उस पर सहयोगी दल अपना प्रत्याशी उतारेगी। बीजेपी के लिए यह राहत भरी खबर हो सकती है। जिस तरह से लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी गठबंधन में शामिल दल अलग हो रहे थे उससे बीजेपी को तगड़ा झटका लग सकता था।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के बहुत काम आ रही है इस संस्था की रिपोर्ट, हकीकत की मिल रही जानकारी
बीजेपी में यूपी का अनुप्रिया पटेल के अपना दल व ओमप्रकाश राजभर के सुभासपा से गठबंधन है। बीजेपी व अपना दल में अभी तक गठबंधन को लेकर विवाद नहीं हुआ। अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार पर बड़े हमले नहीं किये हैं। मिर्जापुर में पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपनी सभा में जिस तरह से अपना दल संस्थापक डा.सोनेलाल पटेल का नाम लिया है उससे साफ हो जाता है कि दोनों दल में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। सुभासपा व बीजेपी का रिश्ता बेहद खराब दौर से गुजर रहा है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते आये थे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में भी सुभासपा के नेताओं को नहीं बुलाया गया था जिसको लेकर ओमप्रकाश राजभर ने बयान भी दिया था। ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि व सुभासपा के प्रदेश महासचिव शशिप्रताप सिंह ने मंगलवार को बीजेपी व अपना दल गठबंधन के साथ मिल कर चुनाव लडऩे की बात कही है। शिवपुर विधानसभा के तहत आने वाले विभिन्न गांव में जा कर शशिप्रताप सिंह ने पार्टी का हाल जाना है और बैठक कर पार्टी की चुनावी रणनीति तय की है।
यह भी पढ़े:-इस सरकारी स्कूल के बच्चों को नहीं पता देश के पीएम का नाम, अखिलेश यादव को बताया प्रदेश का सीएम
गठबंधन के तहत सुभासपा ने भी मांगी है सीट
यूपी में अपना दल के पास दो सीट है जबकि लोकसभा चुनाव 2019 में सुभासपा ने गठबंधन के तहत सीटों की मांग की है। सीएम योगी आदित्यनाथ व ओमप्रकाश राजभर के बीच हुए मतभेद के चलते यह भी कयास लग रहे थे कि दोनों दलों का गठबंधन टूट भी सकता है लेकिन सुभासपा के नेता ने गठबंधन में रहते हुए शोषित व दलितों की आवाज उठाने की बात कही है इससे अब गठबंधन टूटने की संभावना कम रह गयी है। यूपी में एक तरफ राहुल गांधी, अखिलेश यादव व मायावती की पार्टी गठबंधन करके अपने सोशल इंजीनियरिंग को बढ़ाने में लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी को भी सोशल इंजीनियरिंग को मजबूत करने के लिए सुभासपा के साथ की जरूरत है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी का पदाधिकारियों को दिये खास निर्देश का खुलासा, पूरी हुई योजना तो दरक जायेगी महागठबंधन की जमीन
Published on:
17 Jul 2018 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
