
हवा में उड़ रहे प्लेन का इमरजेंसी गेट खोलने लगा यात्री, सीआइएसएफ ने लिया हिरासत में
वाराणसी. शनिवार दोपहर स्पाइसजेट विमान में बैठे एक यात्री ने अचानक हंगामा शुरू कर इमरजेंसी खिड़की खोलने का प्रयास किया। उस यात्री की यह हरकत देख बाकी यात्री सकते में आ गए। उन्होंने यात्री को पकड़ना चाहा तो उसमें वह हंगामे पर उतर आया। हवा में उड़ रहे विमान हो रहे इस घटना से सभी 89 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गयी। हालांकि क्रू मेंबर और अन्य यात्रियों की मदद से हंगामा कर रहे यात्री को फ्लाइट में ही दबोच लिया गया और उसे वाराणसी आने तक बांधे रखा। यह विमान दिल्ली से वाराणसी आ रहा था।
विमान से आ रहे बड़ागांव के प्रयागपुर निवासी राहुल पांडेय ने कहा कि उड़ान भरने के बाद से यात्री अजीबोगरीब हरकतें कर रहा था। करीब तीन बजे वह टहलते हुए इमरजेंसी गेट के पास गया और खोलने का प्रयास करने लगा। यह देखकर राहुल पांडेय, उनके पिता कैलाश पांडेय व एक अन्य यात्री ने उसे पकड़ लिया। तब तक क्रू मेंबर पहुंच गए। करीब 40 मिनट तक उसे पकड़कर रखा गया। पायलट ने सूचना एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को दी। जिससे विमान उतरने से पहले वाराणसी एयरपोर्ट के एप्रन पर सीआइएसएफ और एयरलाइंस के सुरक्षाकॢमयों को तैनात कर दिया गया। विमान की लैंडिंग के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। फूलपुर पुलिस ने सायंकाल पिंडरा पीएचसी पर उसका मेडिकल कराने के बाद बताया कि प्रथमदृष्टया यात्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया है।
द्वार खुलने से हो सकता था बड़ा हदसा
विमान उड़ने के समय अगर विमान का द्वार खोल दिया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। करीब 20 हजार फीट या इससे अधिक ऊंचाई पर उड़ रहे विमान का द्वार खुल जाने पर हवा का अधिक दबाव होने के चलते विमान का संतुलन बिगड़ जाता जिससे नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता।
Published on:
28 Mar 2021 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
