10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में इंडिया गठबंधन की आंधी, वाराणसी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर बोला हमला

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को वाराणसी में प्रेस कांफ्रेस करके भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Pawan Kheda attacked PM Modi says storm of India alliance in country

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को वाराणसी में भाजपा और पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है।

उन्होंने कहा कि काशी के लोगों के साथ धोखा हुआ है। पीएम मोदी वोट वाराणसी के लोगों का लेते हैं और काम गुजरात का कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन अभी तक के चुनाव में 272 सीटों का आंकड़ा पार कर चुका है, अब जो मिलेगा, वो बोनस मिलेगा। वहीं, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी के नेताओं का अधिकार है कि अपने नेता को बड़े पद पर काबिज होता देखें।

यह भी पढ़ें:कुबेर टीले पर लगाए जाएंगे रामायण कालीन पौधे, सितंबर तक पूरा हो जाएगा सातों मंदिरों का निर्माण

भाजपा के नेता संविधान बदलने की बात कर रहे हैं: पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने काशी की जनता से पीएम मोदी को हराने की अपील करते हुए कहा कि देश आज विकट स्थिति से गुजर रहा है। देश के हर परिवार में दुख, गुस्सा और निराशा है। भाजपा के नेता लगातार संविधान बदलने की बात कर रहे हैं।

भाजपा के लिए संविधान बहाना है, आरक्षण निशाना है: पवन खेड़ा

उन्होंने कहा कि इनकी पार्टी के अनंत हेगड़े से लेकर दीया कुमारी ने संविधान बदलने की सार्वजनिक मंचों पर वकालत की है। भाजपा के लिए संविधान बहाना है, आरक्षण निशाना है। संविधान में संशोधन अलग-अलग समय पर सभी सरकारों ने किया है। लेकिन, भाजपा संशोधन के बजाय संविधान को बदलने पर आमादा है।

यह भी पढ़ें:स्ट्रांग रूम के बाहर मिला EVM से भरा मिनी ट्रक, मचा हड़कंप, भड़के सपा कार्यकर्ता