30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol diesel rate: वाराणसी में पेट्रोल ने लगाई सेंचुरी, प्रीमियम पेट्रोल 100 के पार

Petrol diesel rate: वराणासी में प्रीमियम पैट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया है, हालांकि समान्य पेट्रोल 96 रूपये 70 पैसे और डीज़ल 90 रुपये 26 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
petrol price in Varanasi

petrol price in Varanasi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी.

Petrol diesel rate: कोरोना संकट के बीच आम जनता पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 के आंकड़े को पार कर चुका है। वाराणसी में भी पेट्रोल ने सैकड़े को छू लिया है। यहां प्रीमियम पेट्रोल मंगलवार को 100 रुपये को पार कर गया। प्रीमीयम पेट्रोल जिसे पावर पेट्रोल भी कहा जाता है मंगलवार को इसकी कीमत 102.21 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई।

वाराणसी शहर के भदऊ चुंगी इलाके में पेट्रोल पंप पर प्रीमीयम पेट्रोल का रेट मशन में 100 रुपये 21 पैसे प्रत लीटर बता रहा था। हालांकि साधारण पेट्रोल अभी शतक लगाने में करीब 3 रुपये 30 पैसे पीछे चल रहा है तो इसी तरह डीजल भी अभी सेंचुरी लगाने से 9 रुपये 74 पैसे पीछे है।

को वाराणसी में पेट्रोल का रेट जहां 96 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर रहा तो वहीं डीजल की कीमत 90 रुपये 26 पैसे रही। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की प्रवक्ता और किसान सेवा केन्द्र नियारडीह (इंडियन ऑयल) की संचालक मनीषा जैन ने बताया कि फरवरी से मई की शुरुआत में पेट्रोल का भाव लगभग स्थिर हो गया था। अब मूल्य बढ़ रहा है।

Story Loader