
petrol price in Varanasi
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वाराणसी.
Petrol diesel rate: कोरोना संकट के बीच आम जनता पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 के आंकड़े को पार कर चुका है। वाराणसी में भी पेट्रोल ने सैकड़े को छू लिया है। यहां प्रीमियम पेट्रोल मंगलवार को 100 रुपये को पार कर गया। प्रीमीयम पेट्रोल जिसे पावर पेट्रोल भी कहा जाता है मंगलवार को इसकी कीमत 102.21 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई।
वाराणसी शहर के भदऊ चुंगी इलाके में पेट्रोल पंप पर प्रीमीयम पेट्रोल का रेट मशन में 100 रुपये 21 पैसे प्रत लीटर बता रहा था। हालांकि साधारण पेट्रोल अभी शतक लगाने में करीब 3 रुपये 30 पैसे पीछे चल रहा है तो इसी तरह डीजल भी अभी सेंचुरी लगाने से 9 रुपये 74 पैसे पीछे है।
को वाराणसी में पेट्रोल का रेट जहां 96 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर रहा तो वहीं डीजल की कीमत 90 रुपये 26 पैसे रही। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की प्रवक्ता और किसान सेवा केन्द्र नियारडीह (इंडियन ऑयल) की संचालक मनीषा जैन ने बताया कि फरवरी से मई की शुरुआत में पेट्रोल का भाव लगभग स्थिर हो गया था। अब मूल्य बढ़ रहा है।
Published on:
30 Jun 2021 09:11 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
