31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरें: वाराणसी में होली की मस्ती में डूबे विदेशी सैलानी

बनारस में लोगों ने जमकर होली खेली। इस बीच विदेशी भी काशी के रंग में सराबोर दिखे। काशी की सड़कों, गलियों और मोहल्लों से लेकर गंगा घाट तक स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी लोगों के बीच जमकर होली खेली।

2 min read
Google source verification
h1.jpg

बनारस में लोगों ने जमकर होली खेली। इस बीच विदेशी भी काशी के रंग में सराबोर दिखे।

h5.jpg

काशी के प्रसिद्द गोदौलिया चौराहे पर इस वर्ष प्रयागराज जैसा माहौल दिखा। सुबह से ही यहां बज रहे डीजे की धुन पर युवक होली की मस्ती में डूबे नजर आए।

h3.jpg

काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट पर आज भी होली का खुमार चढ़ा हुआ दिखाई दिया। यहां पर युवा होली खेलते समय सेल्फी लेते हुए नजर आए।

h4.jpg

गोदौलिया चौराहे पर चारों तरफ बस रंग में रंगे लोग एक-दूसरे के गले लग होली की बधाई देते दिखे। वहीं, विदेशी सैलानी भोजपुरी गानों पर थिरकते नजर आए।

h2.jpg

होली के रंग में रंगे हुए विदेशी अलग-अलग अंदाज में दिखे। कोई सिर पर रंगीन बाल लगाए हुए दिखा तो कोई हाथ में पिचकारी लिए हुए।