15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलितों के 2500 PM आवास प्रशासन ने लौटाए, जबकि हजारों लोग झुग्गियों में रहने को मजबूर

गाजीपुर में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के ढाई हजार घर यह कहकर लौटा दिये गए कि जिले में पात्र बेघर नहीं।

3 min read
Google source verification
Pradhan Mantri Awas Yojana Housees Return

वाराणसी/ग़ाज़ीपुर. शहर के बीचोबीच बसे गुरुबाग में मौजूद वनवासी बस्ती में हालात बद से बद्तर हैं। न किसी के पास पक्का मकान है और न शौचालय व बुनियादी जरूरत की सुविधाएं। महज ये एक बस्ती गाजीपुर जिला प्रशासन के उस दावे की पोल खोलने के लिये काफी है जिसमें जिले में बेघर दलितों और वनवासियों के न होने की बात कही गयी है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Housees Return

न सिर्फ दावा किया गया है बल्कि प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अन्तर्गत जिले में आए 2500 आवास सरकार को लौटा दिये हैं। वह भी तब जब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार वनवासियों और दलितों को आवास देने की घोषणा कर रहे हैं।

Pradhan Mantri Awas Yojana Housees Return

खुद गाजीपुर में भी 50 हजार से ज्यादा वनवासी हैं जिन्हें सरकारी दस्तावेज के नाम पर महज निर्वाचन कार्ड का झुनझुना पकड़ाया गया है। इसके अलावा उनके पास न तो रहने को पक्का मकान है और न ही दूसरी सुविधाएं। विकास से कोसों दूर झुग्गी-झोंपड़ियों में रह रहे इन हजारों लोगों की मौजूदगी जिला प्रशासन के दावे पर सवाल खड़ा कर रही है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Housees Return

आवास वापस किये जाने का मामला जब कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक सामने उठा तो वो भी दंग रह गए। इसको लेकर काफी सख्त दिखे और उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान डीएम और सीडीओ से मामले पर जवाब तलब किया। सीडीओ साहब ने मंत्री जी को जो जवाब दिया वह भी हैरानी भरा था।

Pradhan Mantri Awas Yojana Housees Return

उन्होंने कहा कि ढाई हजार प्रधानमंत्री आवासीय योजना के आवास इसलिये सरेंडर कर दिये गए, क्योंकि 2011 की रैंक सूची में उतने लाभार्थी ही नहीं मिले। वह भी तब जब गाजीपुर जिले में 50 हजार से ज्यादा वनवासी झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। इसको लेकर मंत्री जी जब सख्त हुए तो गाजीपुर के डीएम के बालाजी भी सफाई देते नजर आए।

Pradhan Mantri Awas Yojana Housees Return

कहा कि, चूंकि रैंक सूची के मुताबिक ही आवंटन होना था। और सूची में जितने एससी लाभार्थी थे उससे ज्यादा आवास आवंटन कर दिया गया, जिसके चलते आवास सरेंडर करने पड़े। जिलाधिकारी और सीडीओ की सफाई के बाद पत्रिका ने दो वनवासी बस्तियों में खुद जाकर वहां के लोगों के हालात का जायजा लिया।

Pradhan Mantri Awas Yojana Housees Return

इनमें से एक बस्ती रजदेपुर जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर है, पर वहां जाकर ऐसा लगा जैसे विकास की किरनें आजादी के बाद अब तक यहां नहीं पहुंचीं। वहां कई वनवासी परिवार आजादी के पहले से रहते चले आ रहे हैं।बावजूद इसके आज तक उन्हें झुग्गी-झोंपड़ी में ही गुजारा करना पड़ रहा है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Housees Return

एक ही झोंपड़ी में पूरा-पूरा परिवार रहने को मजबूर है। शौचालय नहीं है सो खुले में शौच के लिये जाना मजबूरी है। दूसरी बस्ती शहर के बीचोबीच गुरुबाग में बसी है। यहां 20 वनवासी परिवार आजादी के पहले से रहते चले आ रहे हैं।