PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से नए संसद में सबसे पहले 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' बिल पास हुआ है। इसके पास होने के बाद PM काशी पर इसपर संवाद करेंगे।
pm modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। यहां 400 करोड़ की लागत से बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यासऔर पूरे प्रदेश के 18 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे। इसके आलावा प्रधानमंत्री लोकसभा में महिला आरक्षण बिल 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पर पहली बार देश की महिलाओं से मुखातिब होंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में प्रबुद्ध वर्ग और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित 5 हजार महिलाओं से इस बिल पर संवाद करेंगे।
गंजरी में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे। यहां गंजारी में 400 करोड़ की लागत से बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे जहां क्रिकेट के सितारे भी मौजूद रहेंगे। यहां प्रधानमंत्री शिलान्यास के बाद हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से वो सम्पूर्णान्द संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान पहुंचेंगे।
सम्पूर्णान्द संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम
सपूर्णान्द संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में प्रधानमंत्री का स्वागत भाजपा महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी और कार्यकर्ता करेंगी। इसी मैदान पर प्रधानमंत्री महिला आरक्षण बिल 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' बिल के पास होने के बाद पहली बार महिलाओं से के बिल पर संवाद करेंगे और उनकी राय जानेंगे। इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
रुद्राक्ष में बच्चों से करेंगे संवाद
यहां से प्रधानमंत्री कार से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा जाएंगे। वहां अटल आवसीयीय योजना के प्रदेश भर के लाभान्वित सेलेक्टेड बच्चों से संवाद करेंगे और इन बच्चों द्वारा लगाईं गई प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद इसी रुद्राक्ष के मुख्य हाल में आयोजित सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए लौट जाएंगे।
कर सकते हैं रोड-शो और दर्शन-पूजन
प्रधानमंत्री काशी में हों और दर्शन-पूजन न करें यह बहुत कम बार हुआ है। ऐसे म उनके काल भैरव मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के भी कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही संस्कृत विश्वविद्यालय से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक भाजपा रोड शो की भी तैयारियों में जुटी है। सड़क के दोनों किनारों पर स्कूली बच्चों के द्वारा पीएम एक स्वागत कराए जाने की तैयारी है।