
Pm narendra modi
वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी ने TFC ट्रेड फैसिलिटी सेंटर पहुंचकर बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरूआत करते हुए पांच लोगों को सदस्यता दिलाई। बीजेपी की सदस्यता के लिए टोल फ्री नंबर-8980808080 का भी शुभारंभ किया गया है। पीएम मोदी बजट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में अब 5 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था की चर्चा हो रही है। पीएम ने कहा कि बजट में एक बात आपने सुनी होगी। 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी। चारों तरफ इसी की चर्चा है। देशहित में यह जरूरी है कि आप बजट के इस हिस्से को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था समझिए और दूसरों को बताइए। ऐसा इसलिए कि कुछ लोग हमारे सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि यह भारत के लिए मुश्किल लक्ष्य है। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का मानना यह गलत है क्योंकि मैं जानता हूं कि हौसला है तो सबकुछ मुमकिन है।
पीएम मोदी शपथ लेने के बाद पहली बार अपने सांसदीय क्षेत्र आए हैं। बीजेपी (BJP) की सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद वाराणसी पंचकोशी मार्ग पर स्थित हरहुआ कन्या विद्यालय में पौधरोपण कर हरियाली मिशन की शुरूआत की । पीएम मोदी ने वाराणसी में 27 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय मौजूद थे. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शास्त्री के बेटे ने भी पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए इस बार मुख्य प्वाइंट पर छह आईपीएस लगे हैं। इसके अलावा छह एडिशनल एसपी, 16 डीएसपी को भी तैनात हैं वहीं, 200 इंस्पेक्टर, दरोगा के अलावा छह कंपनी पैरामिल्रिटी फोर्स व पांच कंपनी पीएसी भी तैनात है. इसके अलावा 800 से ज्यादा कांस्टेबल, जिले की क्यूआरटी, स्पेशल-120 के साथ ही सभी थानाध्यक्ष व सीओ भी ड्यूटी में तैनात हैं।
शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण
पीएम मोदी ने 11 बजे शनिवार को एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 18 मीटर प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान पीएम के साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहे। उनके साथ लाल बहादुर शास्त्री के परिवार से अनिल शास्त्री, सुनील शास्त्री और सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहे।
पौधारोपण अभियान की शुरुआत
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण के बाद पीएम मोदी ने हरहुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय कैंपस पंचकोशी मार्ग पर एक पीपल का वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही यूपी में पौधारोपण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इस अभियान के तहत यूपी में 22 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। वहीं पीएम मोदी ने वाराणसी में 27 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
Published on:
06 Jul 2019 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
