15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं थम रहा prerna app का विरोध, शिक्षकों ने शुरू किया अब ये अभियान, सरकार पर शिक्षकों को बदनाम करने का आरोप

-prerna app के विरोध में अब शुरू हुआ पत्राचार-वाराणसी के शिक्षक सीएम को भेज रहे पोस्टकार्ड-जारी रहेगा पोस्टकार्ड अभियान

2 min read
Google source verification
प्रेरणा एप का विरोध

प्रेरणा एप का विरोध

वाराणसी. -prerna app के विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि 5 सितंबर को जब प्रेरणा एप लांच किया गया, उसके बाद शिक्षकों ने जिस तरह से 11 से 13 सितंबर तक विरोध प्रदर्शऩ किया उसके बाद एक खबर आई कि सरकार ने प्रेरणा एप से हाजिरी की स्कीम को वापस ले लिया है। लेकिन अन्य कार्य डाउनलोड करने होंगे। अब शिक्षकों ने प्रेरणा एप को किसी कीमत पर स्वीकार न करने का फैसला किया है। उनका कहना है कि सरकार शिक्षको को बदनाम करने की साजिश रच रही है। ऐसे में इसका खुलासा करने के लिए शिक्षक नेताओं ने नया अभियान शुरू किया है।

शिक्षक नेताओं का कहना है किएक सोची समझी रणनीति के तहत प्रेरना एप के माध्यम से शिक्षको को अपमानित करने के उद्देश्य से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि स्कूल न जाने वाले शिक्षक ही प्रेरणा एप का विरोध कर रहे हैं। शेष को इससे कोई आपत्ति या विरोध नहीं है। ऐसे में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री को "पोस्ट कार्ड भेजो अभियान" चलाया है ताकि यह भ्रम दूर किया जा सके कि बहुसंख्यक नहीं प्रत्येक शिक्षक इसके खिलाफ है।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आहवान पर प्रेरणा एप के विरोध सहित 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलन के अगले चरण में जनपद के सभी शिक्षक 15 सिंतबर से 21 सिंतबर तक पोस्टकार्ड अभियान चलाकर अपनी समस्याओं को पोस्टकार्ड में लिखकर माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कर रहे हैं।

IMAGE CREDIT: पत्रिका

पोस्टकार्ड पर लिखा जाने वाला प्रारूप

सेवा में
श्री योगी आदित्यनाथ जी
माननीय मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश
05, कालिदास मार्ग, लखनऊ

आदरणीय महोदय,

प्रदेश के बेसिक शिक्षको की निम्नलिखित समस्याओं का निराकरण करने की कृपा करें...

1- शिक्षको का अपमान बंद करें
2-हर कक्षा में अध्यापक दीजिए ,हर विद्यालय प्रधानाध्यापक दीजिए
3-हर विद्यालय लिपिक दीजिए ,चपरासी दीजिए
4-विद्यालय में बिजली, पंखे, फर्नीचर दीजिये, चहारदीवारी, पीने का शुद्व पानी दीजिए
5-पुरानी पेंशन बहाल करें, प्रेरणा एप्प वापस लें
6-राज्य कर्मचारियों की भांति ए सी पी, कैश लेस चिकित्सा व उपार्जित अवकाश दीजिए
7-अंतर्जनपदीय तबादला व 17140/18150 न्यूनतम मूलवेतन दीजिए

हस्ताक्षर अध्यापक

इस प्रारूप पर हर शिक्षक से मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजने का आह्वान किया गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की वाराणसी इकाई के वरिष्ठ उपाध्य व काशी विद्यापीठ ब्लॉक के अध्यक्ष सनत कुमार सिंह ने बताया कि सभी शिक्षको से अपील की गई है कि अपना- अपना पोस्टकार्ड लिख कर मुख्यमंत्री को प्रेषित करने का कष्ट करें। साथ ही उसकी फोटो मेरे whatsapp व ग्रुप में भी प्रेषित करें। प्रेरणा एप की वापसी तक आंदोलन चलते रहना चाहिए।