वाराणसी

IIT-BHU में छात्रा से छेड़छाड़ मामले में भड़कीं प्रियंका, बोली- ‘पैदल चलना क्या अब संभव नहीं’

IIT-BHU Case: यूपी के वाराणसी में बीएचयू कैंपस में संचालित आईआईटी बीएचयू की एक छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले को लेकर छात्र-छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार और प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है।

2 min read
Nov 02, 2023
IIT-BHU में छात्रा से छेड़छाड़ मामले में भड़कीं प्रियंका, बोली- ‘पैदल चलना क्या अब संभव नहीं’

IIT-BHU Case: यूपी के वाराणसी में बीएचयू कैंपस में संचालित आईआईटी बीएचयू की एक छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले को लेकर छात्र-छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार और प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है।

दरअसल, प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रदेश सरकार और उनकी कानून व्यवस्था पर कई सवाल किए। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने लिखा- “बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने आगे लिखा- “क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा? धिक्कार है।

ये हैं धरना पर बैठे छात्रों की मांग
उधर, धरना पर बैठे छात्रों के एक समूह ने बीएचयू प्रशासन से कुछ मांगे की है। उनका कहना है कि देर रात में बाहरी लोगों की गाड़ियां और उन्हें कैंपस में एंट्री न दी जाए। पूरे कैंपस को सीसीटीवी से लैस किया जाए। इसके अलावा सीसीटीवी इंफ्रा को और बढ़ाया जाए। छात्रों की मांग है कि हालिया घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से कानूनी एक्शन लिया जाए। छात्रों के समूह द्वारा जारी किए गए मांग पत्र में दावा किया गया है कि आईआईटी बीएचयू की छात्रा के कपड़े फटे हुए थे और बाहरी लोगों ने उन्हें बंदूक के दम पर रोक कर रखा था। छात्रों का दावा है कि सभी आरोपी हैदराबाद गेट से फरार हो गए। धरना पर बैठे छात्रों ने कहा कि मांगें न माने जाने तक हम आंदोलित रहेंगे।

Published on:
02 Nov 2023 05:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर