
नीता अंबानी ही नहीं, अडानी और कई अन्य प्रमुख कंपनियों से जुड़ी हस्तियां पढ़ाएंगी बीएचयू में, छात्रों ने किया विरोध
वाराणसी. देश के अग्रणी केंद्रों में से एक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के महिला अध्ययन केंद्र में महिला सशक्तीकरण संबंधित कई शोध कराए जाते हैं। अब महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को इस केंद्र से जोड़ने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया जा रहा है। इसलिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी (Nita Ambani) के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन का पाठ पढ़ाने की चर्चाओं के बीच अब स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की पत्नी ऊषा मित्तल और गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी का नाम भी सामने आया है। इन्हें भी विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने की तैयारी चल रही है। हालांकि, संकाय की ओर से फिलहाल नीता अंबानी को ही प्रस्ताव भेजा गया है। माना जा रहा है कि अगर वह किसी कारण प्रस्ताव को खारिज करती हैं, तो विकल्प के तौर पर उनकी जगह ऊषा मित्तल और उसके बाद प्रीति अडानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनने का प्रस्ताव दिया जाएगा।
छात्रों ने जताया विरोध
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सामाजिक विज्ञान संकाय के तहत चलने वाले महिला अध्ययन एवं विकास केंद्र में नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने के प्रस्ताव का छात्रों ने विरोध किया है। कुलपति आवास पर धरना देकर छात्रों ने बीएचयू के इस फैसले पर सवाल किया है। छात्रों का कहना है कि यह बीएचयू की गरिमा के खिलाफ है। छात्रों ने बीएचयू को उद्योगपतियों के इशारे पर चलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उधर कुलपति के निर्देश पर सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख प्रोफ़ेसर कौशल किशोर मिश्र छात्रों से बात करने कुलपति आवास के बाहर गए लेकिन छात्र कुलपति से बातचीत करने पर अड़े हैं। उनका कहना है कि कुलपति को इस मुद्दे पर आकर बातचीत करनी चाहिए। बाद में छात्रों ने मांग पत्र संकाय प्रमुख सौंपा।
दरअसल, एक सफल महिला उद्यमी होने की छवि की वजह से नीता अंबानी को यह प्रस्ताव भेजा गया है यह प्रस्ताव दिया गया है। केंद्र की समन्वयक प्रो. निधि शर्मा के अनुसार महिला उद्यम, सामाजिक समस्याओं और महिला सहानभूति के क्षेत्र में नीता अंबानी का नाम विश्व स्तर पर लिया जाता है। उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों की तकनीक बीएचयू से लेकर पूरे पूर्वांचल के गांव-गांव में पहुंचनी जरूरी है।
Published on:
16 Mar 2021 05:12 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
