18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7th Pay Commission-रेल कर्मचारियों फिर खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन

सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप.

2 min read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Dec 12, 2016

Railway Employees protest

Railway Employees protest

वाराणसी. एक तरफ जहां सरकारें सातवें वेतन आयोग के तहत नया वेतन मान लागू करने की तैयारी में हैं वहीं कर्मचारियों को लग रहा कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है। ऐसे में एक बार फिर से रेल यूनियन ने आंदोलन छेड़ दिया है। उत्तरीय रेल व मजदूर यूनियन जनरल शाखा और मैकेनिकल शाखा के आह्वान पर बनारस में रेल कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। सोमवार को शुरू विरोध प्रदर्शन का सिलसिला 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। उन्होंने सरकार के समक्ष 16 सूत्री मांग रखी है। कहा है कि सरकार द्वारा गठित वेतनत आयोग कमेटी की रिपोर्ट न सौंपे जाने और भत्तों को लेकर कर्मचारी 16 दिसंबर तक काला फीता बांध कर विरोध करते रहेंगे।




रेल कर्मचारियों की मांगे

-जनवरी 2004 से नियुक्त कर्मचारियों को जारी की जाए पुरानी पेंशन स्कीम

-सांसदों की तरह कर्मचारियों के वेतन भत्तों में आयकर की छूट दी जाए

-सातवें वेतन आयोग के मल्टीप्लाई फैक्टर में संशोध करके 3.27 दिया जाए तथा न्यूनतम वेतन 26000 रुपये किया जाए

-मकान भत्ता 10,20,30, प्रतिशत हो

-ट्रैक मेंटेनरों को 10,20,30 प्रतिशत 2800,2400 तथा ग्रेड –पे में अपग्रेड किया जाए

-रेलवे में निजीकरण, एफडीआई बंद हो

-रेलवे में पोस्ट सरेंडर बंद कर अपग्रेडेशन तथा नई पोस्टें बिना मैचिंग सरेंडर के स्वीकृत किए जाएं

-रेलवे में युवा कर्मचारी को प्रमोशन के लिए परीक्षा के आधार पर तमाम चैनल खोले जाएं

-उत्तर रेलवे में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए

-सातवें वेतन आयोग के अनुसार यात्रा भत्ता, रनिंग एलाउंस, ट्रिप एलाउंस ट्रांसपोर्ट भत्तों का रेट बढ़ाया जाए

-रनिंग स्टाफ की वार्षिक वेतन वृद्धि 30 प्रतिशत जोड़कर मूल वेतन में तीन प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्दि दी जाए

-मंडल में डबलिंग के निर्माण करने के लिए अतिरिक्त ट्रैकमैनों की भरती की जाए।



प्रदर्शन करने वालों में ये थे शामिल
शाखा मंत्री विंध्यवासिनसी यादव तथा तारक नाथ के नेतृत्व में कमलेश कुमार यादव, सुभाष श्रीवास्तव,अशोक कुमार, एक भारती, राजेश कुमार, डॉ. रत्नेश श्रीवास्तव, राजेश कुमार शर्मा, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, हरिराम यादव, अशोक कुमार, पवन उपाध्याय, विजय कुमार, रजनीश पाल, सीता राम, सूर्यभान सत्येंद्र कुमार, विजेंद्र श्रीवास्तव, दिनेश यादव, सील पाल आदि शामिल रहे।