
रेलवे टिकट ऑनलाइन बुकिंग
वाराणसी. भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों की जेब और ढ़ीली हो सकती है। रेल यात्री आईआरसीटीसी के अलावा अगर किसी दूसरे ऐप से टिकट बुक करेंगे तो उन्हें ज्यादा किराया देना पड़ेगा। रेलवे दूसरे ऐप से टिकट बुक करने पर अतिरिक्त किराया लेगी।
रेल यात्री अक्सर पेटीएम, मेकमाई ट्रिप, क्लियर ट्रिप जैसे अन्य ऐप का सहारा लेकर टिकट बुक करते हैं। अब अगर रेल यात्री इन ऐप का प्रयोग करेंगे तो उन्हें रेलवे के रिजर्वेशन टिकट के किराये से 12 रूपये ज्यादा खर्च करने होंगे। मोबाइल वॉलेट से टिकट बुकिंग महंगी होगी और यात्रियों को अतिरिक्त चार्ज देने होंगे।
थर्ड पार्टी ऐप से IRCTC वार्षिक रख-रखाव शुल्क लेती है। इन ऐप और वेबसाइट पर अगर कोई उत्पाद बेचा जाता है तो उससे 25 रूपये प्रति टिकट के हिसाब से वसूला जायेगा। इसलिये यह ऐप इन शुल्कों को यात्रियों से वसूलेगी जिसकी वजह से यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।
Published on:
23 Jul 2018 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
