31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahubali Raja Bhaiya के पिता को प्रशासन ने किया नजरबंद, भारी पुलिस बल तैनात

एक बंदर की याद में Raja Bhaiya के पिता करते हैं भण्डारा, पिछली बार भी किए गए थे नजरबंद

2 min read
Google source verification
Raja bhaiya

राजा भैया

वाराणसी/प्रतापगढ़. पूर्व मंत्री Raja Bhaiya के पिता की ओर से Muharram के दिन ताजिया जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले हनुमान मंदिर पर भण्डारा कराने को लेकर राजा उदय प्रताप सिंह को प्रशासन ने नजरबंद कर लिया है। इस मौके पर भदरी राजमहल के बाहर डीएम और एसपी कैंप लगाकर मौजूद हैं। इन्हें रविवार शाम सात बजे तक नजरबंद रखा जाएगा। कुंडा के इस भण्डारे में विहिप के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यालय पर पहुंची पुलिस ने हिन्दू युवा वाहिनी की 24 महिला कार्यकर्ताओं समेत 44 लोगों को भी हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि Kunda Police के शेखपुर आशिक में कई साल पहले Muharram के दिन एक बंदर की मौत हो गई थी। लखनऊ- इलाहाबाद हाइवे के किनारे एक हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया था। उसी की याद में पिछले कई सालों से मोहर्रम के दिन यहां राजा उदय प्रताप सिंह हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। साथ ही भंडारे का आयोजन भी करवाते हैं। जबकि इसी रास्ते से मोहर्रम का Tazia भी निकलता है। इस वजह से यहां तनाव की स्थिति बन जाती है। इसी तनाव के चलते साल 2015 में ताजिए 3 दिन बाद निकाला गया था। साल 2016 में प्रशासन किसी तरह ताजिए निकलवाने और भंडारे पर रोक लगाने में कामयाब हो सका था।

फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। क्योकि कुंडा कोतवाली इलाके के शेखपुर गांव में मोहरर्म के दिन ही भंडारे का आयोजन होता है। यहां तनाव की स्थिति पैदा ना हो इसलिए जिला प्रशासन ने राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को नजरबंद कर लिया है।

पिछले साल भी पुलिस ने राजा भैया के पिता को किया था नजरबंद

Raja Bhaiya के पिता उदय प्रताप सिंह परंपरा अनुसार पिछली बार भी Muharram पर Bhandare का आयोजन किए थे। एक बार इसी के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों को तीन दिन बाद ताजिया निकालनी पड़ी थी। जिससे तनाव बढ़ गया था। 2016 में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर भंडारा रोकने का अनुरोध किया था। इस पर हाईकोर्ट ने भंडारा स्थगित करने का निर्देश दिया था। इस आदेश के साथ ही प्रतापगढ़ में तनाव का माहौल भी फैल गया था। एसडीएम ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद भंडारे पर रोक लगाने के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था। उधर राजाभैया के पिता और उनके समर्थक भंडारे की तैयारी में लगे हुए थे। हालांकि बाद में उनके पिता भंडारा नहीं कराने को लेकर मान गए, उसके बावजूद भी पुलिस बल ने राजा भैया के पिता को भदरी राजमहल में नजरबंद कर दिया।

Story Loader