30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी और बच्चों को राजेंद्र गुप्ता ने नहीं तो किसने मारा? पुराने हत्याकांड से कनेक्शन पर अटकी सूई

वाराणसी में राजेंद्र गुप्ता की आत्महत्या और उनकी पत्नी-बच्चों की हत्या के मामले ने करवट ले ली है। इसके पहले पुलिस ने दावा किया था कि राजेंद्र ने ही पत्नी और बच्चों की हत्या कर आत्महत्या की है। अब इस मामले को 28 साल पहले हुए हत्याकांड से जोड़ा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
varanasi murder case

मामले में पुलिस को लगभग तीन दशक पहले हुए हत्याकांड से जुड़ा इनपुट मिला है। इसी के आधार पर वाराणसी पुलिस ने राजेंद्र के भतीजे समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। अब पुलिस ने इन सभी से पूछताछ शुरू कर दिया है।

28 साल पहले हत्याकांड से जुड़ रहे तार

पुलिस अब इस मामले को 28 साल पहले हुए हत्याकांड से जोड़कर देख रही है। पुलिस को मिली लीड के मुताबिक 28 साल पहले हुए हत्याकांड से ये मामला जुड़ा हुआ है। इस वारदात को अंजाम देने के लिए शूटर बुलाए गए थे। अब पुलिस की टीमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात में भी छापेमारी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के पहले ही राजा भैया ने दे दी थी बधाई, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

क्या है 28 साल पुराना हत्याकांड

आपको बता दें कि 28 साल पहले शराब के ही कारोबार को लेकर राजेंद्र का उनके पिता और भाई के साथ विवाद हुआ था। विवाद में राजेंद्र गुप्ता ने पिता, पिता के गनर, छोटे भाई कृष्णा और भयाहु मंजू की गोली हत्या कर दी थी। मामले में राजेंद्र गुप्ता की मां शारदा देवी भी चश्मदीद गवाह थीं। लेकिन सबूतों और गवाहों के अभाव में राजेंद्र 7 साल जेल काटने के बाद बाहर आ गए और आक बार फिर शराब का बिजनेस शुरू किया।

यह भी पढ़ें: बुलडोजर से तोड़ा गया था जिनका घर उन्हें मिलेंगे 25 लाख, योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

चर्चा है कि छोटे भाई का बेटा विक्की ने शूटरों के माध्यम से 28 साल पहले हुई अपने माता पिता की हत्या का बदला लिया है। पुलिस की मानें तो वारदात के लिए प्रोफेशनल शूटर्स हायर किए गए हैं। अब इन सभी शूटर्स की धरपकड़ के लिए वाराणसी पुलिस कई राज्यों में दबिश देना चालू कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड के पीछे तांत्रिक और अन्य कारणों को नकारा है।

Story Loader