30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rakshabandhan 2018: इस साल राखी पर खूब सर्च किए जा रहे ये गाने, आप भी सुनने से खुद को नहीं रोक पाएंगे

इस राखी पर खूब सुने जा रहे ये गाने

2 min read
Google source verification
Rakhi Special Song

राखी स्पेशल सांग

वाराणसी. सावन मास की पूर्णिमा को पड़ने वाले इस रक्षाबंधन पर कई दिन पहले से ही राखी के गाने जोर शोर से बजने लगे हैं। सावन के साथ-साथ राखी के त्योहार का भी रंग हर भाई बहन पर चढ़ता नजर आ रहा है। जिसमें ये पुराने गाने नये अंदाज में बजाए जा रहे। राखी के गाने ऐसे हैं जो दूर बैठे भाइयों को भी बहन के पास आने से नहीं रोक पाएगी।


राखी भाई-बहन के अटूट प्यार और विश्वास का त्योहार है । इस दिन दूर बैठे भाई भी सबकुछ छोड़कर अपनी बहन के पास चले आते हैं। जो नहीं आ पाते उनकी बहने उनके लिए राखी भेंजती है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर भाई की लम्बी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना करती है वहीं भाई भी हर रक्षाबंधन पर अपनी बहन की रक्षा के लिए वचन लेते हैं।

ये हैं राखी के गाने, जिन्हें इस रक्षाबंधन 2018 में खूब सर्च किया जा रहा है।

राखी हर साल कहेले सवनवा में

इसे समझो न रेशम का तार भइया

चंदा रे मेरे भइया से कहना, बहना याद करे

हम बहनों के लिए मेरे भइया

भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना

4 साल बाद बहने पूरे समय बांध सकेंगी भाई को राखी
चार साल के बाद इस बार रक्षाबंधन में भद्रा काल नहीं रहेगा। जिससे बहने किसी भी समय भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं। रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त को सूर्योदय से लेकर शाम 5.25 तक रहेगा। वैसे तो राखी का शुभ मुहूर्त पूरे दिन माना जा रहा है। लेकिन शाम 5.25 तक बांधी गई राखियां फलदायी होंगी।


बीते वर्ष 2017 में रक्षाबंधन त्यौहार भद्रा और ग्रहण होने के कारण शुभ मुहूर्त बहुत सीमित समय के लिए था जबकि श्रावण पूर्णिमा इस बार ग्रहण और भद्रा से मुक्त रहेगी। रक्षाबंधन पर घनिष्ठा नक्षत्र होने के कारण पंचक अवश्य रहेगा, लेकिन वह रक्षासूत्र के लिए शुभकारक है।

Story Loader