20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सम्मेलन से होगा युवाओं के व्यक्तित्व का विकास: जोशी

कार्यकर्ताओ के सम्मेलन से ही युवाओं के व्यक्तित्व का विकास होगा। युवा एेसे रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करें तथा राज्य सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं। इससे ही पार्टी को मजबूती मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

avanish kr upadhyay

Oct 24, 2015

कार्यकर्ताओ के सम्मेलन से ही युवाओं के व्यक्तित्व का विकास होगा। युवा एेसे रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करें तथा राज्य सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं। इससे ही पार्टी को मजबूती मिलेगी।

यह बात भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा देहात की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के समापन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है। युवाओं को भी इस प्रकार के सम्मेलनों में हिस्सा लेकर पार्टी की रिति-नीति के बारे में जानकर और पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर स्तर तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही पंच क्रांति योजना जन उपयोगी है तथा सभी युवा इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लेंवे। इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी भाजयुमो के युवा ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते है।



सम्मेलन में पाली सांसद पीपी चौधरी, उन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, देहात जिलाध्यक्ष पब्बाराम विश्नोई, महापौर घनश्याम ओझा, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, लूणी विधायक जोगाराम पटेल, महासंपर्क अभियान के प्रभारी धंनजय सिंह सहित कई विधायक उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन अमृत पंचारिया ने किया तथा मोर्चा के जिला महामंत्री कमलेश चौधरी और ईश्वर सिंह डावरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर युवा मोर्चा के देहात के जिलाध्यक्ष नथमल पालीवाल, पीयुष शर्मा, पुखराज बुडिया, सुरेश बाबल, भवानी सिंह सहित कई भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वाहन रैली के साथ टाउन हॉल पहुंचे जोशी
युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता शामिल होकर सर्किट हाउस से वाहन रैली के रूप में भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को कार्यक्रम स्थल टाउन हॉल लेकर पहुंचे। खास बात यह रही कि सभी कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ की परम्परा व पहचान रूपी साफा पहन रखा था।