
शहंशाहपुर में डीएम कमिश्नर
वाराणसी. एक तरफ पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन को लेकर दिल्ली सहित पूरे देश में प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे हैं। वहीं वाराणसी के शहंशाहपुर में एक ऐसे नौसैनिक हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत तिरंगे से करने फैसला किया है। इसके लिए वह अपने निवास पर सौ तिरंगा फहराने की तैयारी में हैं। दरअसल यह नौसैनिक प्रभात सिंह हैं जो प्रथम भारतीय न्यूक्लियर पनडुब्बी आईएनएस चक्र के चालक दल में शामिल रहे। प्रभात सिंह ने आईएऩएस चक्र के उस चालक दल में शामिल होने के लिए तीन साल रूस में ट्रेनिंग लिया। फिर 1991 में इस पनडुब्बी को लेकर रूस से हिंदुस्तान आए थे। यह पनडुब्बी हिंद महासागर में रही और उन्होंने चालक दल के रूप में वर्षों तक कार्य किया। अब वह सेवानिवृत्त हो कर शहंशाहपुर के मुसहर बस्ती में रह रहे हैं और यहीं पीएम को शनिवार को आना है।
बता दें कि मुसहर बस्ती में ही प्रधानमंत्री के लिए विश्राम गृह का निर्माण हो रहा है जिसके तहत एक कमरा एक किचन एक बाथरूम व शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। पुराने शौचालयों को दुरुस्त किया जा रहा है, जिस क्लीन पिट शौचालय का शिलान्यास प्रधानमंत्री को करना है उसकी तैयारी अंतिम दौर में है। सभास्थल पर पांच पंडाल लगभग तैयार हो चले हैं। हेलीपैड पूरी तरह से तैयार है। गुरुवार को हेलीकॉप्टर का सफर ट्रायल किया गया। गोशाला गोवत्सशाला, पशु चिकित्सालय, दुग्धशाला और पशु ऑपरेशन थिएटर बनकर तैयार हैं जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 सितंबर को करेंगे।
इस बीच पीएम के शहंशाहपुर दौरे के मद्देनजर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लेने मुख्य सचिव राजीव कुमार, डीजीपी सुलखान सिंह, कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, डीएम योगेश्वर राम मिश्र,एसपी ट्रैफिक अमित कुमार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी शाहंशाहपुर स्थित पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र पहुंचे थे। उन्होंने आगामी 23 सितंबर को प्रधानमंत्री के आगमन और पशु आरोग्य मेला सहित सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था को अंतिम रूप देने में लगे लोगों से आवश्यक जानकारी ली। बम निरोधक दस्ता, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि की गाड़ियां भी मौके पर तैनात की गईं। पुलिस और एसपीजी की टीम मौके पर तैयारियों के बाबत दिशा निर्देश देती रही। क्षेत्रीय विधायक नील रतन पटेल, राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, मंडल अध्यक्ष प्रेमशंकर पाठक, शिव शंकर सिंह खिलाड़ी, मनीष सिंह आदि भाजपा नेताओं ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
Published on:
21 Sept 2017 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
