17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएसटी पर होगा मंथन, नुकसान व फायदे की मिलेगी जानकारी

वस्तु सेवा कर की जानकारी से सबको कराया जायेगा अवगत, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification

image

Devesh Singh

Dec 15, 2016

Sales Tax Bar Association

Sales Tax Bar Association


वाराणसी. जीएसटी के फायदे व नुकसान की अब सबको जानकारी दी जायेगी। सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के बैनर तले सबको जीएसटी की जानकारी से अवगत कराने के लिए 17 दिसम्बर को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति आरके अग्रवाल व उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी होंगे।
सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगेश पाण्डेय, आयोजन समिति के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह, आयोजक समिति के संयोजक शरद कुमार त्रिपाठी व एसोसिएशन के सचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीएसटी को लेकर सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों के पास सारी जानकारी नहीं है। जीएसटी के नियमावाली तो ऑनलाइन की गयी है लेकिन उसमे इतने परिवर्तन हो चुके हैं कि लोग नियमो को लेकर परेशान हो सकते है। सदस्यों की इसी परेशानी से दूर करने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। 17 दिसम्बर को सुबह 10 बजे संगोष्ठी का उदघाटन किया जायेगा। विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञ द्वारा जीएसटी से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त सदस्यों को जीएसटी को लेकर जो संशय है उसे भी दूर करने का मौका मिलेगा। पदाधिकारियों ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में गाजियाबाद के मुकुल गुप्ता, सहारनपुर के विक्रम चावला व जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर विधि विवेक कुमार आदि वक्ता जीएसटी से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करेंगे।


परिवर्तन होगा संगोष्ठी का विषय
पदाधिकारियों ने कहा कि संगोष्ठी का विषय परिवर्तन रखा गया है क्योंकि जीएसटी से बहुत परिवर्तन होने वाला है। देश के सभी राज्यों में टैक्स की एक ही दर हो जायेगी। इसको देखते हुए हम लोगों ने संगोष्ठी का विषय परिवर्तन कर दिया है।


अप्रैल से जीएसटी का लागू होना कठिन
पदाधिकारियों ने कहा कि अभी जीएसटी को लेकर बहुत कार्य होना है। इसी बीच यूपी में चुनाव की घोषणा होगी। सरकार भी नोटबंदी की समस्या सुलझाने में लगी है इन परिस्थितियों में जीएसटी के अप्रैल से लागू होने की उम्मीद कम हैं।