सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगेश पाण्डेय, आयोजन समिति के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह, आयोजक समिति के संयोजक शरद कुमार त्रिपाठी व एसोसिएशन के सचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीएसटी को लेकर सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों के पास सारी जानकारी नहीं है। जीएसटी के नियमावाली तो ऑनलाइन की गयी है लेकिन उसमे इतने परिवर्तन हो चुके हैं कि लोग नियमो को लेकर परेशान हो सकते है। सदस्यों की इसी परेशानी से दूर करने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। 17 दिसम्बर को सुबह 10 बजे संगोष्ठी का उदघाटन किया जायेगा। विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञ द्वारा जीएसटी से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त सदस्यों को जीएसटी को लेकर जो संशय है उसे भी दूर करने का मौका मिलेगा। पदाधिकारियों ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में गाजियाबाद के मुकुल गुप्ता, सहारनपुर के विक्रम चावला व जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर विधि विवेक कुमार आदि वक्ता जीएसटी से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करेंगे।