Sawan First Monday : श्रीकाशी विश्वनाथ के धाम में उमड़े भक्त, बोल-बम के नारों से गूंज रही काशी
वाराणसीPublished: Jul 10, 2023 09:13:47 am
Sawan First Monday : द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्रीकाशी विश्वनाथ में सावन के प्रथम सोमवार को दर्शन करने वालों का सैलाब उमड़ा है। सुबह मंगला आरती के बाद जैसे ही बाबा के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए पूरा परिसर बोल-बम और हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। इसके पहले श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान भी किया।


Sawan First Monday
Sawan First Monday : शिव नगरी काशी में सावन के प्रतहम सोमवार की धूम है। भक्तों की कतार देर रात से ही महादेव के दर्शन के लिए लग गई थी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से दशाश्वमेध तक लगी आस्था की कतार इस बात की द्योतक है की महादेव सावन माह में सभी के दुःख हर लेते हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और वाराणसी पुलिस के साथ ही साथ जिला प्रशासन द्वारा कावरियों के लिए मुकम्मल इंतजाम किये गए हैं। आला अधिकारी लगातार चक्रमण कर रहे हैं। शिव की नगरी काशी सावन के पहले दिन आस्था से भरकर छलक रही है।