
स्कूलों में छुट्टी
वाराणसी. जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों को भारी वर्षा के चलते बंद कर दिया गया है। यह आदेश शुक्रवार की सुबह डीएम सुरेंद्र सिंह ने जारी किया है। उन्होंने सभी स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया है कि शुक्रवार को जो भी बच्चे स्कूलों में पहुंचे हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से सुरक्षित घरों को भेज दिया जाए।
डीएम ने कहा है कि मौसम विज्ञानियों ने चेताया है कि आगामी दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका है। ऐसे में सभी स्कूल-कॉलेज दो दिन यानी 27-28 सितंबर को बंद किए जाते हैं। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि वह तत्काल अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ चक्रमण करें। नजर रखें भारी बारिश के चलते कहीं किसी तरह की कोई दुर्घटना न होने पाए। जहां कहीं भी दुर्घटना की आशंका हो वहां चेतावनी बोर्ड लगाया जाए। मजिस्ट्रेट लाउडस्पीकर का प्रयोग करें।
डीएम ने आम नागरिको को सलाह दी है कि बहुत जरूरी हो तो ही घरों से निकलें। किसी तरह की दुर्घटना की सूचना तत्काल समीप के पुलिस स्टेशन को दें
Published on:
27 Sept 2019 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
