प्रो. घोष ने नैनो टेक्नलॉजी पर काफी काम किया था। कई किताबें भी लिखी थीं। इसमें 'सिंथेसिस एंड करेक्टराइजेशन ऑफ नेनौ क्रिस्टलाइन जिंक एल्यूमिनेट स्पाइनल पाउडर बाए सोल जेल मेथड' और 'सिंथेसिस ऑफ नैनो क्रिस्टलाइन सीयूओ, जेडएनओ, मिक्स्ड मेटल ऑक्साइड पाउडर बाए होमो जीनियस रिसिपिटेशन मेथड' प्रमुख हैं।