21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking-IIT BHU की वरिष्ठ प्रो. रंजना घोष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नैनो टेक्नॉलजी की विशेषज्ञ, प्रो. घोष आईआईटी बीएचयू के रसायन विभाग में कार्यरत थीं. हृदयाघात से मौत बताई जा रही।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Jul 25, 2016

Professor Ranjana Ghosh

Professor Ranjana Ghosh

वाराणसी.
आईआईटी बीएचयू के रसायन विभाग में प्रोफेसर डॉ. रंजना घोष का शव सोमवार को उनके बीएचयू परिसर स्थित आवास से मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि हृदयाघात से उनकी मौत हुई है। प्रो. घोष काफी सीनियर प्रोफेसर थीं। उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी हैं। प्रो. घोष के निधन से आईआईटी बीएचयू मे शोक की लहर।


प्रो. घोष ने नैनो टेक्नलॉजी पर काफी काम किया था
प्रो. घोष ने नैनो टेक्नलॉजी पर काफी काम किया था। कई किताबें भी लिखी थीं। इसमें 'सिंथेसिस एंड करेक्टराइजेशन ऑफ नेनौ क्रिस्टलाइन जिंक एल्यूमिनेट स्पाइनल पाउडर बाए सोल जेल मेथड' और 'सिंथेसिस ऑफ नैनो क्रिस्टलाइन सीयूओ, जेडएनओ, मिक्स्ड मेटल ऑक्साइड पाउडर बाए होमो जीनियस रिसिपिटेशन मेथड' प्रमुख हैं।


इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया डीफिल
प्रो. घोष ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1972 में एमएससी तथा 1976 में डीफिल किया। वह बीएचयू में 1993 में बतौर लेक्चरर नियुक्त हुईं तब से यहीं की हो कर रह गईं। ये हैं उनका कार्य विवरण..

लेक्चरर-बीएचयू-1993-97

सीनियर लेक्चरर बीएचयू-1997-2002

रीडर-बीएचयू-2002-2006

एसोसिएट प्रोफेसर बीएचयू-2006-11

प्रोफेसर बीएचयू-2011-अब तक