31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी में पुलिस चौकी से चंद कदम दूर मां काली की मूर्ति से चांदी का मुकुट व जेवर चोरी

धर्म नगरी काशी के भदैनी क्षेत्र स्थित मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर में विराजमान मां काली की मूर्ति से चांदी का मुकुट बीती रात चोरों चुरा लिया। बता दें कि ये मंदिर अस्सी पुलिस चौकी से चंद कदम ही दूर है। ये मंदिर शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में जाना जाता है। नवरात्र में यहां रोजना हजारों भक्त दर्शन-पूजन को आते हैं। ऐसे में मां काली माथे से चांद का मुकुट चोरी होने की सूचना लगते ही भक्त काफी गुस्से में है। गुस्सा इसलिए भी है कि मंदिर से चंद कदम पर ही अस्सी पुलिस चौकी है।

2 min read
Google source verification
काशी के भदैनी क्षेत्र में स्थित काली मंदिर

काशी के भदैनी क्षेत्र में स्थित काली मंदिर

वाराणसी. धर्म नगरी काशी में महिषासुर मर्दिनी मंदिर में स्थित मां दुर्गा की मूर्ति के मस्तक पर लगा चांदी का मुकुट व अन्य जेवर बीती रात चोरी हो गया। माता रानी का ये मंदिर अस्सी पुलिस चौकी से चंद कदम ही दूरी पर स्थित है।.सुबह जब इसकी जानकारी माता रानी के भक्तों को हुई तो वो मंदिर पर एकत्र हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।.

नवरात्र में लगती है भक्तों की भारी भीड़

भदैनी के लोलार्क कुंड के समीप स्थित यह मंदिर काफी प्रसिद्ध मंदिर है। नवरात्र में यहां रोजना हजारों भक्त दर्शन-पूजन को आते हैं। ऐसे में मां काली माथे से चांद का मुकुट चोरी होने की सूचना लगते ही भक्त काफी गुस्से में है। गुस्सा इसलिए भी है कि मंदिर से चंद कदम पर ही अस्सी पुलिस चौकी है।

मंदिर से मां दुर्गा के मुकुट ही नहीं चांदी का हार व नथिया भी चोरी
मंदिर से न केवल चांदी का मुकुट बल्कि मां के नाक की चांदी की नथिया और चांदी का हार भी चोरी हुआ है। इससे मां काली के भक्तों में काफी आक्रोश है।

रात में मंदिर के पुजारी कमरे में सो रहे थे

बताया जा रहा है कि मंदिर के पुजारी संजय पांडेय रात में मंदिर परिसर स्थित एक कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान चोर मंदिर में घुसे और पुजारी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। फिर पूरे इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया।

सुबह चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस
रविवार सुबह चोरी का पता चलने पर भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे और अस्सी चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव मंदिर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वीडियो फुटेज में चोरी करने की घटना कैद हो गई है।

देवी भक्तों ने पहनाया नया मुकुट
इस बीच मां काली का मस्तक खाली न रहे, इस सोच के साथ भक्तों ने नया चांदी का मुकुट लाकर मां के मस्तक पर पहना दिया।

Story Loader