5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधौरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता: शराब व्यवसाई के साथ हुई लूट का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार, लूट की रकम बरामद

सिंधोरा क्षेत्र में शराब व्यवसाई संग हुई लूट का शनिवार को पुलिस ने पर्दाफाश करने का दावा किया। यही नही पुलिस ने लूट की रकम के साथ प्रयुक्त पिस्टल व बाइक के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नव युवक किस्म के बदमाशों ने लूट को घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की है।

4 min read
Google source verification
शराब व्यवसायी संग हुई लूट का पर्दाफाश

शराब व्यवसायी संग हुई लूट का पर्दाफाश

वाराणसी. सिंधोरा पुलिस ने पिछले दिनों शराब व्यवसाई से हुई लूट का शनिवार को पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की रकम तथा लूट की घटना में प्रयुक्त पिस्टल व बाइक बरामद की है। गिरफ्तार चारों आरोपी युवकों को जेल भी भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी नवयुवकों ने जुर्म कुबूल कर लिया है।

शराब व्यवसायी शराब दुकानों से पैसा इकट्ठा कर घर जा रहा था तभी हुई लूट

सिंधोरा थाना परिसर में मीडिया से मुखातिब सीओ अभिषेक पांडेय ने बताया शराब व्यवसायी राधेश्याम उर्फ पिंटू जायसवाल पुत्र स्व बनवारी जायसवाल निवासी डुबकिया थाना चौबेपुर अपने घर से निकलकर खालिसपुर, मीराशाह, ओदार बाजार से अपनी शराब की दुकानों से पैसा कलेक्ट करते हुए बैंक में जमा करने हेतु जा रहा था। दीनदासपुर गांव के समीप समय लगभग 07.45 बजे सुबह सफेद कलर की अपाचे सवार युवकों ने तमंचा दिखाकर 2 लाख 70 हजार रूपये छीन लिए थे ।

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

इसी क्रम में सिंधौरा पुलिस की गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पिंडरा के नेतृत्व में शनिवार को सुबह थाना सिंधौरा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले को मुखबिर की सूचना पर हिरामनपुर स्थित ईदगाह के पास से इन्द्रजीत उर्फ ईन्दल यादव पुत्र रामबली यादव निवासी ग्राम बहेडा चौरे व राधेश्याम उर्फ राधे यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम पिण्डारी कनुवानी, दोनों थाना केराकत, जनपद जौनपुर. आशीष जायसवाल पुत्र प्रमोद जयसवाल, निवासी ग्राम खालिसपुर, संजय कुमार गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता पुत्र सियाराम गुप्ता, निवासी ग्राम प्रहलादपुर दोनों थाना फूलपुर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लूट के 2 लाख 70 हजार में से 2 लाख 60 हजार रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त पिस्टल .32 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, व सफेद आपाचे मोटरसाइकिल सहित कुल 4 अदद मोटरसाईकिल बरामद किया बरामद पिस्टल के सम्बन्ध में थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आरोपियों ने कुबूला जुर्म

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि थाना फूलपुर अन्तर्गत खालिसपुर रेलवे फाटक के पास से देशी शराब बीयर अग्रेंजी दूकान के पास ही संजय कुमार गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता की किराना की दूकान है । संजय गुप्ता व आशीष जायसवाल आपस में मित्र है जो कि संजय गुप्ता द्वारा आशीष को बताया कि देशी शराब के ठेकेदार के आसपास क्षेत्र में कई दूकाने है । जो रोजाना सुबह 6.00 बजे के लगभग इसी दुकान से पैसा एकत्र करके अकेले अपने स्कूटी से जाकर अन्य देशी शराब की दुकान से पैसा एकत्र कर सिंधोरा जाता है । दोनो लोग पैसा लूटने की प्लानिंग करके आशीष जायसवाल अपने दूसरे मित्र इन्दल यादव व राधेश्याम यादव को ठेकेदार से पैसा लूटने की योजना बताई। योजना के अनुसार तीनो व्यक्ति अपाची मोटर साइकिल से 4 मई को सुबह 6 बजे संजय कुमार गुप्ता की दूकान पर पहुच गए। संजय कुमार गुप्ता द्वारा इशारा कर दिखाया गया कि जो व्यक्ति स्कूटी से देशी शराब की दूकान से पैसा लेकर जाने वाला है। वही व्यक्ति शराब के ठेकेदार है। थोडी देर बाद शराब ठेकेदार अपनी स्कूटी से जाने लगा तो तीनो व्यक्ति इन्दल यादव ,राधेश्याम यादव , आशीष जायसवाल अपना–अपना मुख गमछा से ढककर अपाची गाड़ी आरटीआर जिसको इन्दल यादव चला रहा था और बीच मे राधेश्याम पीछे आशीष को बैठा कर शराब ठेकेदार के पिछे लग गए।

सीसीटीवी कैमरे से बचने को गमछे से छिपाया चेहरा

पूछताक्ष में बदमाशों ने बताया कि रास्ते में शराब ठेकेदार द्वारा मिराशाह व ओदार से पैसा एकत्र कर सिंधोरा की तरफ जाने लगा तो हम लोग उसके आगे पीछे चलते गये और सीसीटीवी कैमरा से बचने के लिये और पहचान न हो सके सभी ने अपना–अपना चेहरा गमछा से ढक लिये थे कि सुन-सान जगह देखकर एक स्कूल के आगे शराब ठेकेदार को घेर कर तमन्चा दिखाकर रोका लिया और उसकी स्कूटी की डिग्गी मे झोले में रखा पैसा ले लिया गया। लूट के बाद बजरंग नगर चौराहे से होते हुए जौनपुर की तरफ भाग निकले। वाद में पैसा गिनती की गयी तो 2 लाख 70 हजार रुपये नगद व पैन कार्ड व आधार कार्ड की मूल प्रति था । तीनो युवक जब लूट का 2 लाख 70 हजार रुपये आपस मे बाटने हेतु आये थे की पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। लूट के रुपये में से कुछ रुपये खाने पीने औऱ कुछ रुपये शान शौकत मे खर्च कर दिये थे । पुलिस ने इस सम्बंध में धारा 392,411, 120बी, 420, 467, 468 तथा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट विरुद्ध इन्द्रजीत यादव के खिलाफ दर्ज कर जेल भेज दिया।

इन धाराओं में दर्ज है मुकदमा

थाना प्रभारी बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि राधेश्याम यादव के खिलाफ वर्ष 2020 में धारा- 3(1)घ, 3(1)द, 147, 354(क) एस.सी, एस.टी. एक्ट तथा धारा- 504, 506 आईपीसी के तहत केराकत जौनपुर तथा इन्द्रजीत यादव उर्फ इंदल यादव के खिलाफ वर्ष 2021 धारा 323, 427, 504, 506 केराकत जनपद जौनपुर में मुकदमा दर्ज है।

ये हुआ बरामद
पुलिस ने उनके पास से लूट के 2 लाख 60 हजार रुपए नगद, 4 मोटरसाईकिल, (01 सफेद अपाचे आरटीआर, 01 स्पलेण्डर मोटर साइकिल, बिना नम्बर की बुलेट, पल्सर मोटर साइकिल, 1 पिस्टल .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल
थाना प्रभारी बैद्यनाथ सिंह, क्राइम ब्रांच के उ0नि0 इन्दुकान्त पाण्डेय, उ0नि0 श्यामधर विन्द, उ0नि0 अमित कुमार यादव, उ0नि0 अजीत कुमार मिश्रा, उ0नि0 आशीष श्रीवास्वत, हे0का0 माधवानन्द सिंह, सिपाही कुन्दन यादव, रणजीत पासवान, राजेन्द्र पटेल, विशाल यादव, धर्मेन्द्र यादव, रोहित वर्मा, आनन्द सिंह, क्राईम टीम के सिपाही विनीत सिंह, राजेश पासवान शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग