वाराणसी

Varanasi news: घर बैठे नहीं होगा काम, DM ने अधिकारी को सिखाया सबक, काट लिया इतने दिन का…वेतन

Varanasi news: वाराणसी जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने रविवार को रायफल क्लब सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन काट लिया गया।

2 min read
Jun 19, 2023

वाराणसी के जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने रविवार को रायफल क्लब सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन भी काट लिया गया। इसी दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के संबंध में जिन विभागों को शासन द्वारा लक्ष्य दिया गया है। वे सभी स्थान का चयन कर के वन विभाग को सूचना समय उपलब्ध करा दें। दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता, जल निगम सूचना के उपरांत भी बैठक में अनुपस्थित रहे। इसलिए इनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया। और कहां की इससे काम की गंभीरता न समझने वाले अधिकारियों को एक सबक मिलेगी।

DM ने डीपीआरओ को किया निर्देशित
डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि जिन जीर्ण शीर्ण पंचायत भवनों को डीमालिश करने के निर्देश जिला स्तर तथा राज्य स्तर से दिए गए हैं। उन सभी का ध्वस्तीकरण 1 सप्ताह में करा कर नया निर्माण प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। जिन पात्र पेंशनरों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है, उनकी सूची तथा जो पेंशनर्स पेंशन हेतु अपात्र है उसकी भी सूची जिला पूर्ति अधिकारी को सोशल सेक्टर के अधिकारी उपलब्ध करा दें। इन पात्र पेंशनर्स का राशन कार्ड खाद्य रसद विभाग बनाएगा तथा अपात्र पेंशनर्स का राशन कार्ड निरस्त कराना सुनिश्चित करेगा। जिन राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बनाए जा सके हैं उन्हें विशेष प्राथमिकता पर कराए जाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग वन निगम के संपर्क में रहकर पांच प्रमुख मार्गों पांडेपुर से रिंग रोड, कचहरी से संदहा, मोहनसराय से लहरतारा कैंट, लहरतारा से बीएचयू रविंद्रपुरी कॉलोनी विजया सिनेमा तक तथा चांदपुर से रिंग रोड तक के चौड़ीकरण निर्माण कार्य में पढ़ने वाले पेड़ों को 1 सप्ताह के अंदर काटना सुनिश्चित करेंगे तथा इन सड़कों को निर्धारित समय सीमा नवंबर 2023 तक हर हाल में पूरा कराएं।

प्रतिदिन संज्ञान में रिपोर्ट
समाज कल्याण अधिकारी के मेडिकल अवकाश पर जाने की अवधि का परीक्षण मेडिकल बोर्ड से कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया। परियोजना निदेशक तथा जिला विकास अधिकारी पंचायत सचिव वार प्रतिदिन अपने संज्ञान में लेते हुए आवास निर्माण व आंगनवाड़ी केंद्र भवन जुलाई 2023 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।


मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने रिबोर कराए गए हैंड पंप की संख्या कम होने पर डीपीआरओ पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। उन्होंने बैठक में गलत डाटा फीड करने वाले अधिकारियों पर गहरी नाराजगी भी जाहिर की।


वाराणसी जिलाधिकारी के इस बैठक में आईजीआरएस, सिंचाई विभाग,फिशरीज, कृषि सिंचाई योजना,दुग्ध समितियों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में डीडीओ, पीडी डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम, उप निदेशक कृषि,बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओ, जिला समाज कल्याण विभाग सहित अन्य सभी अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Published on:
19 Jun 2023 12:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर