scriptखिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में दिखाया दम | Players in the competition showed verve | Patrika News

खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में दिखाया दम

locationवाराणसीPublished: Sep 19, 2016 01:24:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

टोंक. जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जिला खेल स्टेडियम में रविवार से शुरू हुई।

tonk

टोंक में रविवार को हुई एथलेक्टिस प्रतियोगिता में दौड़ते खिलाड़ी।

टोंक. जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जिला खेल स्टेडियम में रविवार से शुरू हुई।

 इसकी शुरुआत सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया ने दौड़ का क्लेपर बजाकर किया।

 उन्होंने फुटबॉल फील्ड का सुधार कराने का आश्वासन भी दिया।
 सचिव दुर्गाशंकर शर्मा ने बताया कि 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग 20 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम सोनू जाट, द्वितीय विनोद जाट, 18 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम जावेद खान, द्वितीय आबिद खान, 16 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम भंवरसिंह, द्वितीय आशाराम, भाला फेंक बालक वर्ग 20 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम रतिराम पहाडिय़ा, द्वितीय जीतराम रहे।
इसी प्रकार 16 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम धर्मराज, बालिका वर्ग 20 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम निशा धीन्वा, द्वितीय अनामिका यादव, 200 मीटर दौड़ बालिका के 20 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम त्रिवेणी कुलकर्णी, द्वितीय अदिति, 18 वर्ष में प्रथम पीहू त्रिपाठी, द्वितीय निष्ठा रहे।
 इसी तरह 16 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम आयुषि, द्वितीय प्रिया, लम्बीकूद बालक 20 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम सोनू, द्वितीय रामेश्वर चौधरी, 16 वर्षमें प्रथम मुकेश गुर्जर, द्वितीय संजय चौधरी, 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम मोहित शर्मा, बालिका 20 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम दीपिका, द्वितीय हिमानी रहे।
16 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम लक्ष्मी जैन, द्वितीय प्रियंका, गोला फेंक बालक 20 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम संदीप चौधरी, द्वितीय हेमराज, 18 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम श्रवण, द्वितीय शंकर रहे।

 16 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम भंवरसिंह, द्वितीय विष्णु गुर्जर, बालिका 20 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम आयुषि, द्वितीय अर्चना, 18 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम सृष्टि, द्वितीय पलक दरयानी रहे।
 16 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम रोहिनी, द्वितीय आकृति, 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम ज्योति, द्वितीय चंदा रही।

 इस दौरान नरेश बंसल, अनिल गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, सीताराम जाट, संजय शर्मा, भंवरलाल, अशफाक अली आदि मौजूद थे। 
कबड्डी आज से

मालपुरा. जिला कबड्डी संघ की ओर से सैयद क्लब खेल मैदान पर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता सोमवार से होगी। 

संघ अध्यक्ष रकीब अहमद ने बताया कि इसमें चयनित जिला टीम एक अक्टूबर अलवर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो