काशी प्रांत में कुल 14 जिले आते है और मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजना में से एक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना है, जिसे पीएम मोदी समय-समय पर खुद ही प्रमोट करते है। काशी प्रांत की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की संयोजक डा.रचना अग्रवाल ने कहा कि सोनी चौरसिया ने लगातार कत्थक करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है,ऐसे में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की ब्रांड एंबेसडर सोनी चौरसिया होगी। उन्होंने कहा कि काशी की इस बेटी ने साबित कर दिया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं होती है। सोनी के ब्रांड एंबेसडर बनने से योजना को फायदा होगा। जो लोग अभी तक लड़की को बोझ मानते है तो लड़की की पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते है। ऐसे परिवार के लिए सोनी आदर्श बनेगी और उन्हें बतायेगी कि अपनी बेटी को बेटे की तरह मान व शिक्षा देंगे तो वह भी सोनी चौरसिया बन कर दिखा सकती है।