Varanasi News: वाराणसी के सपा जिलाध्यक्ष कुछ दिनों पहले किसानों से मिलने जिला जेल पहुंचे थे, वहां भाजपा पर जुबानी हमले में अपने ही पार्टी को गुंडई और जमीन हड़पने वाली सरकार बता दी।
Varanasi News: वाराणसी के सपा जिलाध्यक्ष का बयान जब आया तो चर्चा का विषय बन गया। दरअसल सपा के जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह लक्क्ड़ कुछ दिन पहले किसानों से मिलने जिला जेल पहुंचे थे, वहां भाजपा पर जुबानी हमले के समय खुद की ही पार्टी को गुंडई और जमीन हड़पने वाली सरकार बताया। सुजीत सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल वायरल हो रहा हैं। हालाँकि वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है।
सुजीत सिंह का बयान
अपने बयान में सुजीत सिंह ने कहा है की “ किसी की जबरन जमीन हड़पना, किसी की बिल्डिंग हड़पना, समाजवादी पार्टी में यही चल रहा है।” इस बयान के बाद सुजीत सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए।
सपा की छवि धूमिल हो रही
सुजीत सिंह के इस बयान से समाजवादी पार्टी की छवि धूमिल होती जा रही है। सुजीत सिंह कुछ दिन पहले किसानों से मिलने जिला जेल पहुंचे थे। वहां भाजपा पर जुबानी हमला करने के दौरान खुद की पार्टी को ही गुंडई वाली सरकार बता दिया।