scriptसपा नेता ने सड़क पर बहते सीवर के पानी को बनाया स्विमिंग पूल, कहा यह है पीएम मोदी का क्योटो | SP Leader protest against Sewer problem in Banaras | Patrika News
वाराणसी

सपा नेता ने सड़क पर बहते सीवर के पानी को बनाया स्विमिंग पूल, कहा यह है पीएम मोदी का क्योटो

काशी की जनता आज भी खराब सड़क व सीवर समस्या से है परेशान, प्रधानमंत्री ने काशी को क्योटो बनाने का किया है वायदा

वाराणसीNov 24, 2018 / 05:20 pm

Devesh Singh

SP Leader Ravikant vishwakarma

SP Leader Ravikant vishwakarma

वाराणसी. सपा नेता ने सड़क पर बहुत हुए सीवर के पानी को स्विमिंग पूल बनाया और बाथटब रख कर लेट गये। सपा नेता ने कहा कि यही पीएम नरेन्द्र मोदी का क्योटो है। बनारस का सांंसद बनने के बाद पीएम मोदी ने काशी को क्योटो बनाने की बात कही थी लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी जनता को खराब सड़क व सीवर समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। बनारस में विकास के तमाम दावे किये गये हैं लेकिन जमीन पर सच्चाई कुछ और है।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव के बयान से खुश हुई बीजेपी, शिवपाल यादव को भी होगा फायदा
समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने गोदौलिया में सीवर के बहते हुए पानी पर बाथटब पर लेट कर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया है। रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि एक तरफ पीएम नेरन्द्र मोदी बनारस में तमाम विकास कार्य करने का दावा करते हैं तो दूसरी तरफ जनता को आज भी आधारभूत सुविधा नहीं मिल रही है। 23 नवम्बर को देव दीपावाली थी। गंगा घाट पर देशी व विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा था इसके बाद भी सीवर समस्या का समाधान नहीं किया गया। जनवरी में होने वाले प्रवासी सम्मेलन में विदेश से भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है ऐसे में जब वह लोग बनारस का यह हाल देखेंगे तो काशी की कितनी बदनामी होगी। बीजेपी लगातार बदलते हुए बनारस की फोटो दिखा कर लोगों के साथ फरेब करने में जुटी हुई है। पीएम मोदी ने साढ़े चार साल में बनारस का विकास नहीं किया। आज भी सारी समस्या यथावत है। सपा सरकार में शुरू हुए काम को पूरा करा कर बीजेपी सरकार अपना क्रेडिट लेने में जुटी रहती है। बनारस में माह में कई बार सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा होता है उसके बाद भी व्यवस्था में बदलाव नहीं होता। सपा नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में जनता बीजेपी के खिलाफ मतदान करके विकास के दावे की कलई खोलेगी।
यह भी पढ़े:-कांग्रेस के दिग्गज नेता ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना

Home / Varanasi / सपा नेता ने सड़क पर बहते सीवर के पानी को बनाया स्विमिंग पूल, कहा यह है पीएम मोदी का क्योटो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो