
akhilesh
वाराणसी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी बनारस में पीएम नरेंद्र मोदी का विकास कार्य दिख ही गया। उन्होंने वाराणसी पहुचने के बाद मीडिया से कहा कि कुछ तो काम हुआ है, जो बचा है वह सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार आने के बाद होगा। गोवर्धन पूजा पर सभी को संदेश देते हुए कहा कि गोवर्धन पूजा इसलिए है की हम विकास और खुशहाली की तरफ बढें।
पूर्व मुख्यमंत्री गुरूवार को वाराणसी में आयोजित होने वाली गोवर्धन पूजा समारोह में हिस्सा लेने के लिए आये हैं। खिड़किया घाट (डॉ राम मनोहर लोहिया घाट) स्थित पूजा स्थल पर जाते हुए वह हरतीरथ स्थित समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष किशन दीक्षित के घर पहुंचे। यहां उन्होंने किशन के बीमार पिता का हाल जाना। बता दें कि किशन के पिता हाल ही में अस्पताल से निकल कर घर पहुंचे हैं। किशन दीक्षित के पिता का हाल जानने के बाद उन्होंने कहा कि किशन हमारी पार्टी के पुराने नेता हैं सुना कि उनके पिता ज्यादा बीमार थे लिहाजा उनका हाल समाचार लेने आ गया।
इस बीच अखिलेश यादव के सयुस नेता के घर पहुंचते ही उनसे मिलने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। भिड़ को हटाने में स्थानीय कार्यकर्ताओं और पूर्व सीएम के सुरक्षाकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
Published on:
08 Nov 2018 05:09 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
