वाराणसी. सपा कुनबे की रार के नए एपीसोड के तहत जिस तरह से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह को पद से हटाना गया उससे पार्टी कार्यकर्ता और समाजवादी विचारधारा वाले सहमत नहीं। उनका कहाना है कि इससे पार्टी को भारी नुकसान होगा। यहां तक कि चुनाव चिह्न साइकिल को निर्वाचन आयोग सीज कर देगा। वहीं रविवार के घटनाक्रम के बाद पार्टी के लोह भी मानने लगे हैं कि इसका फायदा सीधे तौर पर भाजपा को होगा। समाजवादी पार्टी तो लड़ाई से ही बाहर हो जाएगी। समाजवादी पार्टी कोर ग्रुप के सम्मेलन के बाद की परिस्थितियों पर पत्रिका ने वाराणसी के समाजवादी विचारकों और सपा कार्यकर्तों से की बात, प्रस्तुत हैं संपादित अंश...