
बीएचयू से संबद्ध सीएचएस की प्रवेश प्रक्रिया के विरध में धरना दे रहे एनएसयूआई के छात्र
वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से संबद्ध सेंट्रल हिंदू स्कूल (CHS) में लॉटरी प्रणाली से दाखिले के विरोध में एनएसयूआई बीएचयू से जुड़े छात्रों ने लंका गेट पर एकदिवसीय रात्रि कालीन धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया। बता दें कि सीएचएस प्रवेश परीक्षा की बहाली के मांग को लेकर छात्र सीएचएस का फॉर्म आने के बाद से ही आंदोलनरत है लेकिन बीएचयू प्रशासन कोई सकारात्मक रवैया नहीं दिखा रहा है।
छात्रों का भविष्य लॉटरी से तय हो ये होने नहीं देंगे
प्रशासन की संवेदनहीनता के खिलाफ एनएसयूआई बीएचयू के छात्रों ने बीएचयू के सिंहद्वार पर गुरुवार की शाम विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर धरने पर बैठे। ये धरना पूरी रात चला। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए बीएचयू छात्र परिषद के पूर्व महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि, लॉटरी अर्थात जुआ होता है और सीएचएस में छात्रों का भविष्य जुए से तय किया जा रहा है। छात्र देश के भविष्य हैं और देश का भविष्य जुए से तय हो, ऐसा हम सब होने नहीं देंगे।
सीएचएस की अस्मिता के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, पूर्वांचल ही नही बल्कि आस पास के प्रदेशों में भी सीएचएस की प्रवेश परीक्षा का महत्व रहा है। बावजूद इसके बीएचयू प्रशासन सीएचएस की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहा है। हम इसे सहन नहीं करेंगे। बीएचयू वीसी को सीएचएस प्रवेश परीक्षा बहाल करना होगा। इस दौरान पूर्वांचल अभिभावक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने भी छात्रों को संबोधित किया।
धरना देने वालों में ये रहे शामिल
धरना देने वालों में रोहित कुमार,अखिलेश यादव,अभिनव मणि ,प्रशांत ,अभिनव उपाध्याय, जंगबहादुर, बलराम, शिवराज, ऋषभ पाण्डेय, मुरारी, निर्मल, नीरज रेहान, जय मौर्य, कपिश्वर, संदीप पाल, शंभू कन्नौजिया, राजीव नयन आदि प्रमुख रहे।
Published on:
22 Apr 2022 11:39 am

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
