वाराणसी

माथे पर चंदन और गले में रुद्राक्ष…कशी में कुछ इस अवतार में दिखे बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में पूजा की।

2 min read
Sep 22, 2023

श्री काशी विश्वनाथ धाम में आए सुनील शेट्टी ने बाबा विश्वनाथ की विधिवत आराधना की। आए दिन कोई न कोई वीआईपी दर्शन-पूजन के बाबा के धाम पहुंचता रहता है और बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। माथे पर तिलक लगाकर और गले में रुद्राक्ष डाल अभिनेता ने विधिवत पूजा-अर्चना की तो इस दौरान उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को परेशान दिखे।

बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन किया। विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से सुनील शेट्टी को बाबा के दरबार में विशेष पूजन भी कराया गया। सुनील शेट्टी को देखने के लिए भारी भीड़ विश्वनाथ धाम में उमड़ पड़ी। इसे देखते हुए पुलिस को सुरक्षा भी बढ़ानी पड़ी। अभिनेता ने बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद यहां के कर्मचारियों और अपने कुछ फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई।

जौनपुर में है कार्यक्रम: अभिनेता सुनील शेट्टी को जौनपुर जाना था। वहां उन्हें गणेश उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेना है। सुनील शेट्टी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मैं पहली बार वाराणसी और बाबा विश्वनाथ के दरबार में आया हूं। दर्शन करके बहुत अच्छा लगा। अब मेरा यही प्रयास होगा कि मैं हमेशा बाबा के दरबार में आता रहूं। इससे पहले उन्होंने काशी पहुंचकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई।

Published on:
22 Sept 2023 08:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर