दरअसल इस सीजन के लोकप्रियस्वामी जी को घर से निकालकर बिग बॉस के सीक्रेट रूम में भेजा गया था। जहां वो घर के हर मेंबर पर नज़र बनाये हुए थे। स्वामी जी घरवालों को देख पा रहे थे लेकिन घरवाले उन्हें नहीं देख पा रहे थे। उसी दौरान टीवी पर मोनालिसा को डांस करता देख स्वामी ने मोना के बारे में कुछ ऐसी बात कही जो ठीक नहीं थी। उन्होंने मोना को बुढ़िया कह दिया। स्वामी जी की इस क्लिप सलमान खान ने जब घरवालों को दिखाया तो घर में घमासान मच गया।