scriptमोबाइल टॉवर लगाने के विरोध में उतरे लोग | people against mobile tower in alwar | Patrika News

मोबाइल टॉवर लगाने के विरोध में उतरे लोग

locationवाराणसीPublished: Dec 09, 2016 09:42:00 pm

Submitted by:

आर्य नगर कॉलोनी स्थित बाल भारती स्कूूल के ठीक पीछे केशव वाटिका पार्क के बाहर लगाए जा रहे एक निजी कम्पनी के मोबाईल टॉवर को जन विरोध के कारण रोकना पड़ा।

people against mobile tower in alwar

people against mobile tower in alwar

आर्य नगर कॉलोनी स्थित बाल भारती स्कूूल के ठीक पीछे केशव वाटिका पार्क के बाहर लगाए जा रहे एक निजी कम्पनी के मोबाईल टॉवर को जन विरोध के कारण रोकना पड़ा। 

इस विरोध में बाल भारती स्कूल के बच्चे और शिक्षक भी मौके पर जमा हो गए। जिन्होंने इस टॉवर को लगाया जाना नियम विरूद्व बताया वहीं पार्षद सुनील मेठी ने भी कहा कि अगर जन विरोध है तो टॉवर को नहीं लगाया जा सकता।
केशव वाटिका पार्क समिति के अध्यक्ष पदम चन्द गोयल व सचिव सुरेश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जिस जगह ये मोबाईल टॉवर लगाया जा रहा था। वहां से मात्र करीब 50 फीट की दूरी पर बाल भारती स्कूल है। 
इसके अलावा पार्क के बिल्कुल सटकर इस टॉवर को लगाया जा रहा था जिससे इससे निकलने वाले रेडियेशन से जहां मासूम बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा रहता। वहीं पार्क में घूमने आने और योगा करने के लिए आने वाले लोगों सहित आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को भी नुकसान है। 
टॉवर को लगाने का कार्य 8 दिसम्बर को जब शुरू हुआ तो आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन जब काम नहीं रूका तो शुक्रवार को सुबह आसपास के लोग टॉवर लगाने के स्थान पर जमा हो गए। 
लोगों के विरोध के चलते वहां काम कर रहे मजदूरों को अपना सामान समेटना पड़ा। टॉवर के लिए खोदे गये गड्ढ़े को भी हाथों-हाथ भर दिया गया। इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो