शिक्षकों ने कहा कि अग्रवाल समाज के पदाधिकारी और प्रबंधक बिना किसी सरकारी अनुमति के भवन के कमरों पर कब्जा व तोड़फोड़ कर फर्जी विद्यालय का संचालन करने पर आमादा है और विरोध करने पर शिक्षकों को धमकी दे रहे हैं। बैठक में तय हुआ कि इस मामले से पहले संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी को अवगत कराया जाएगा। फिर कोई कार्रवाई न होने पर शिक्षक समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस मसले को प्रदेश स्तर तक ले जाएंगे, सीएम से भी इसकी शिकायत कर हस्तक्षेप करने की मांग की जाएगी।