28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अग्रवाल समाज के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा, अवैधानिक तरीके से प्राइमरी स्कूल चलाने का आरोप

 पदाधिकारियों और प्रबंधक पर लगाया तानाशाही रवैये अख्तियार करने का आरोप

2 min read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Jul 05, 2017

Teachers association meating

Teachers association meating

वाराणसी.
श्री काशी अग्रवाल समाज के विरुद्ध शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि समाज के पदाधिकारी अवैधानिक रूप से प्राइमरी स्कूल का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते स्कूल बंद न हुआ तो वे इस मामले पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेंगे। मसला सीएम तक ले जाया जाएगा।


देखें वीडियो-


पूर्व शिक्षक विधायक और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेशीय मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय चौखम्भा के परिसर में शिक्षकों ने बैठक कर अग्रवाल समाज पर तानशाही रवैया और अवैध रूप से नर्सरी से कक्षा 5 तक के फर्जी विद्यालय संचालित करने का आरोप लगाया।


देखें वीडियो-


शिक्षकों ने कहा कि अग्रवाल समाज के पदाधिकारी और प्रबंधक बिना किसी सरकारी अनुमति के भवन के कमरों पर कब्जा व तोड़फोड़ कर फर्जी विद्यालय का संचालन करने पर आमादा है और विरोध करने पर शिक्षकों को धमकी दे रहे हैं। बैठक में तय हुआ कि इस मामले से पहले संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी को अवगत कराया जाएगा। फिर कोई कार्रवाई न होने पर शिक्षक समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस मसले को प्रदेश स्तर तक ले जाएंगे, सीएम से भी इसकी शिकायत कर हस्तक्षेप करने की मांग की जाएगी।


ये भी पढ़ें-अपेक्सनर्सिंग की छात्राएं फिर सेआंदोलित, कॉलेजमें बैठीं अनशन पर

इस संबंध में जब पत्रिका ने पूर्व शिक्षक विधायक डॉ. प्रमोद मिश्र से बात की तो उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज के लोग पहले सोरा कुआं में एक निजी भवन में नर्सरी से प्राइमरी तक विद्यालय चलाते रहे। लेकिन वह भवन जिसका था उन्होंने भवन खाली कराने की कोशिश में बेसिक शिक्षा परिषद और सीबीएसई से आरटीआई से इस स्कूल के बाबत जानकारी मांगी तो दोनों ही बोर्ड ने ऐसे किसी स्कूल को मान्यता दिए जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद समाज के लोगों ने चौखंभा स्थित अग्रसेन महाजनी विद्यालय में इस स्कूल को चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके तहत उन्होंने विद्यालय की प्रयोगशाला को तोड़ कर उसमें बाथरूम से लेकर नर्सरी प्राइमरी स्कूल का ढांचा खड़ा करना शुरू कर दिया। इसका पता चलने पर बुधवार को अग्रसेन महाजनी कॉलेज में बैठक कर इस मुद्दे को उठाया गया। बताया कि इस नर्सरी और प्राइमरी स्कूल में 300 बच्चों का दाखिला भी करा लिया गया है। यह सब कमाई के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में कॉलेज के शिक्षक भी साथ हैं।