
kidney
वाराणसी. शरीर के बाहर का हाल तो देख कर पता चल जाता है लेकिन हमारे शरीर के भीतर क्या चल रहा है ये हमें तब मालूम पड़ता है जब तकलीफ बढ़ जाती है। हमारे शरीर का सिस्टम कुछ ऐसा है की वो बिमारियों के बाबत पहले से ही संकेत देने लगता है। यदि हम अपने शरीर के भीतर व बाहर होने वाले बदलाव पर नजर रखें तो आसानी से बिमारियों की पहचान कर उसका तत्काल इलाज करा सकते हैं।
हमारे शरीर में मौजूद किडनियों का काम शरीर के टॉक्सिन्स (हानिकारक तत्वों) को छानकर बाहर निकालना है । गलत खान-पान या फिर दवाओं के असर से किडनी खराब हो जाती है। कई बार किडनी की बीमारी का पता शुरु में नहीं चल पाता। इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं । नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग ने बताए ऐसे 10 लक्षण जिनके नजर आने पर हमें तुरंत किडनी स्पेशियलिस्ट को दिखाना चाहिए।
1- बार बार यूरिन आना : किडनी खराब होने पर बार-बार यूरिन आता है, रात में ये समस्या ज्यादा हो जाती है
2- यूरिन में समस्या : किडनी की समस्या होने पर यूरिन करने में काफी तकलीफ होती है। दर्द के कारण यूरिन नहीं हो पाता।
3- यूरिन में खून या झाग आना: यूरिन में खून या झाग आना किडनी की खराबी का संकेत हो सकता है, तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ।
4- सूजन : किडनी खराब होने से बॉडी में जमा पानी और नमक निकल नहीं पाता जिससे सूजन aa जाती है। इस अवस्था को एडिमा (OEDEMA) कहते हैं।
5- एनिमिया और कमजोरी : किडनी की खराबी से ब्लड में ऑक्सीजन की सप्लाई पूर्ण रूप से नहीं हो पाती जिससे एनीमिया और कमजोरी की शिकायत हो सकती है।
6- स्किन डिजीज : किडनी की खराबी से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाते और स्किन प्रॉब्लम हो सकती है।
7- मुंह की बदबू : किडनी की खराबी से ब्लड से यूरिया का लेवल बढ़ जाता है जिससे मुंह से बदबू आने लगती है।
8- ब्लड प्रेशर बढ़ना : किडनी खराब होने पर ब्लड में पानी और नमक की मात्र बढ़ने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है।
9- उल्टी का अहसास : किडनी की खराबी से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाते जिससे हमेशा सिर घूमना और उल्टी आने का अहसास बना रहता है।
10- जोड़ों में दर्द : यह किडनी की बिमारी का आम लक्षण होता है। इसमें ऊपर से नीचे तक जोड़ों में दर्द होता है।
इन दस लक्षण से आप पता लगा सकते हैं कि कहीं आपकी किडनी बीमार तो नहीं है। यदि इनमें से कोई भी एक संकेत आपका शरीर दे रहा है तो तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
