12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इन तीन आसान तरीकों से जाने तरबूज मीठा और पका है या नहीं, खरीदते समय ध्यान रखें ये बात

UP Health Tips : इन तीन आसान तरीकों से जाने तरबूज मीठा और पका है या नहीं, खरीदते समय ध्यान रखें ये बात

less than 1 minute read
Google source verification
Three easy tricks for buy sweet watermelon

इन तीन आसान तरीकों से जाने तरबूज मीठा और पका है या नहीं, खरीदते समय ध्यान रखें ये बात

वाराणसी. तपती गर्मी औऱ लू से बचने के लिए हम तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। जिसमें गर्मी से बचने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान हम खाने-पीने की चीजों पर देते हैं। गर्मियों में तरबूज सबसे ज्याजा पसंद किए जाने वाले फल है। क्योंकि, ये सीजनल फल होता है जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है। साथ ही हमें लू से बचाता है। इसकी कीमनत भी आम आदमी के बजट में होती है।

इस मौसम में हर कोई तरबूज खाना पसंद करता है, लेकिन बहुत से लोगों को इसे खरीदने का तरीका नहीं आता। लोग तरबूज खरीद तो लेते हैं पर घर आने पर जब खाने जाते हैं तो पता चलता है कि, ये तो पका ही नहीं है, अरे ये तो मीठा भी नहीं है।

तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि, कैसे आप आसानी से मीठे और पके तरबूज खरीद सकते हैं।

Step 1-

अगर तरबूज के उपर का छिलके का रंग ज्यादा पीला औऱ ज्यादा गाढ़ा है तो इसका मतलब है कि, तरबूद अंदर से अच्छी तरह पका है। वहीं अगर तरबूज का रंग हल्का औऱ फीका हो तो इसका मतलब यह कच्चा औऱ फीका हो सकता है।

Step 2-

तरबूज खरीदने से पहले इसे उठाकर देखें अगर यह अपने आकार के हिसाब से भारी है तो पका हुआ है, और यह तरबूज अंदर से मीठा भी होगा।

Step 3-

तरबूज पर उंगलियों की मदद से ठोककर देखें, ऐसा करने पर अगर आवाज तेज आती है तो इसका मतलब यह तरबूज अंदर से पका हुआ है। साथ ही यह मीठा भी होता है। लेकिन अगर तरबूज पर ठोकने पर इसकी आवाज हल्की या दबी हुई आती यह कच्चा और फीका हो सकता है।