वाराणसी. फेसबुक मैसेंजर पर यूपी के एक युवक को बंगाली लड़की संग अश्लील चैट करना महंगा पड़ रहा है। लड़की ने पहले उसे समझाया और ब्लॉक करने की धमकी दी। इसके बाद भी जब वह नहीं माना तो उसने ऐसा कदम उठाया कि अब दोनों राज्यों की पुलिस उसकी मदद में लग गयी है। लड़की ने युवक का पूरे अश्लील फेसबुक चैट का स्क्रीन शॉट फोटो ट्विटर पर डालते हुए उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बंगाल पुलिस, कोलकाता पुलिस और यूपी पुलिस को ट्विट कर दिया। इसके बाद अब दोनों राज्यों की पुलिस इस मामले में कार्यवाही में जुट गयी हैं और उस युवक की खोज की जा रही है।