19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाली लड़की से यूपी के युवक ने किया अश्लील FACEBOOK CHAT तो उसने उठाया ये कदम

लड़की ने पूरा फेसबुक चैट का स्क्रीन शॉट ट्विटर पर डाला तो हड़कम्प मच गया।

2 min read
Google source verification

image

Mohd Rafatuddin Faridi

Jul 04, 2017

Objectionable Facebook Chat

Objectionable Facebook Chat

वाराणसी. फेसबुक मैसेंजर पर यूपी के एक युवक को बंगाली लड़की संग अश्लील चैट करना महंगा पड़ रहा है। लड़की ने पहले उसे समझाया और ब्लॉक करने की धमकी दी। इसके बाद भी जब वह नहीं माना तो उसने ऐसा कदम उठाया कि अब दोनों राज्यों की पुलिस उसकी मदद में लग गयी है। लड़की ने युवक का पूरे अश्लील फेसबुक चैट का स्क्रीन शॉट फोटो ट्विटर पर डालते हुए उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बंगाल पुलिस, कोलकाता पुलिस और यूपी पुलिस को ट्विट कर दिया। इसके बाद अब दोनों राज्यों की पुलिस इस मामले में कार्यवाही में जुट गयी हैं और उस युवक की खोज की जा रही है।


Obscene Facebook Chat 1

Obscene Facebook Chat 2


Obscene Facebook Chat 3


Obscene Facebook Chat 4


Obscene Facebook Chat 5



दरअसल बंगाल की एक लड़की से यूपी का एक युवक फेसबुक चैट करते-करते बहक गया। इस कदर बहक गया कि उसने लड़की से बेहद अश्लील बात करनी शुरू कर दी। लड़की ने अपने ट्विटर पर जो पूरा चैट स्क्रील शॉट फोटो डाला है उसमें साफ दिख रहा है कि लड़की जब उसे ब्लॉक करने की धमकी देती है तो वह लड़का और ज्यादा अश्लीलता पर उतर आता है और अश्लीलता की हद पार कर देता है।



परेशान होकर लड़की ने पूरे फेसबुक चैट का स्क्रीन शॉट लिया और उसे इमेज बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बंगाल पुलिस, कोलकाता पुलिस और यूपी पुलिस को ट्विट कर दिया। उसके ट्विट के बाद तो दोनों प्रदेशों की पुलिस जांच में जुट गई। लड़की ने लिखा है कि उसके पास युवक के फेसबुक से केवल इतनी ही जानकारी है कि लड़का भदोही का है। यूपी पुलिस ने लड़की को कंसर्निंग एसपी और एसएसपी से संपर्क करने के लिये रिट्विट किया तो उसने लिखा है कि वह सिर्फ 16 वर्ष की है और इससे ज्यादा वह कुछ और नहीं जानती। लड़की ने लिखा है कि युवक भदोही का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें

image