
UP Weather
UP Weather Update : वाराणसी में मौसम ने यू टर्न ले लिया है। लगातर हो रही बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया है। कई स्पेल में हुई बारिश से मौसम में परिवर्तन आया है। रविवार की शाम हुई झमाझम बारिश के बाद रात में बारिश हुई है। सोमवार की सुबह आसमान में बादल छाया हुआ है और आज भी भारी बारिश के आसर हैं। IMD के अनुसार वाराणसी में आगे 24 घंटे में रुक-रुक के कई बार बारिश होगी। वहीं वाराणसी में तेज हवाओं और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।
कैसा रहेगा आज का तापमान
IMD की वाराणसी वेबसाइट के अनुसार लगातार हो रही बारिश की वजह से वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की उम्मीद हैं। बारिश होने पर तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती हैं। अधिकतम तापमान के 30 डिग्री पर पहुंचने के बाद लोगों गर्मी और उमस से राहत मिली है। वाराणसी में अभी 7.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है।
दिन भर होगी बारिश
IMD की मानें तो वाराणसी में रविवार को रुक-रुक के कई बार भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा वाराणसी में वज्रपात और तेज हवाओं का भी Forecast आईएमडी ने जारी किया है।
Published on:
07 Aug 2023 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
