UP weather : वाराणसी में दोपहर की गर्मी लोगों को झुलसा रही है। आज यहां पारा 45 डिग्री के पार जाने की संभावना है।
UP weather : मानसून की देरी से अब लोगों के चेहरे चिंता की लकीरे दौड़ गई हैं। वाराणसी में लोगों को पहली बारिश का इंतजार है। वहीं आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार वाराणसी में आज का तापमान 45 डिग्री जाएगा और सूर्य की तपिश लोगों को और झुलसाएगी। वहीं आज से दो दिनों तक वाराणसी में हीट वेव का भी प्रभाव रहेगा। इसे लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। वहीं वाराणसी में बरसात आईएमडी के अनुसार मानसून आने के बाद 20 जून तक होने की संभावना है।
आज पारा जाएगा 45 के पार
आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार आज वाराणसी में पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है। वहीं न्यूनतम पारा 27 और अधिकतम 42 से 45 के बीच बना रहने की उम्मीद है। वहीं काशी में आज ह्यूमिडिटी 39 प्रतिशत रहेंगे की गई है।
हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने काशी में आज और कल दो दिनों का हीट वेव अलर्ट जारी किया है। वाराणसी में अगले तीन दिनों तक हीट वेव का प्रकोप रहेगा। वाराणसी में 11 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है जो हीट वेव का काम करेगी।
बोले एक्सपर्ट, घरो में रहना बेहतर
मौसम एक्सपर्ट्स ने आम जन से घरों में ही रहने की अपील की है। उनका कहना है कि यदि जरूरी काम न हो तो घर में ही रहें और बाहर न निकलें। घरों से निकलने वाले लोग अपने साथ पानी अवश्य रखें और हाथ पेअर और मुँह को ढंक के रखें। लू के सीधे संपर्क में आने से बचें।