UP Weather Update : वाराणसी में हुई बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है। एक बार फिर IMD ने यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आसमान में काले बदल अभी भी मंडरा रहे हैं।
UP Weather Update : वाराणसी में आईएमडी के ऑरेंज अलर्ट के बाद अल सुबह झमझम बरसात ने मौसम खुशनुमा कर दिया है। रात 2 बजे से शुरू हुई बारिश सुबह 7 बजे तक अनवरत होती रही। इस बारिश से मौसम में बदलाव आया है। लोगों को उमस से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से IMD के forecast के फेल होने के बाद देर रात हुई बारिश लोगों की निगाह एकबार फिर आईएमडी के Alert पर है। वहीं जोरदार बारिश नगर निगम की हर साल की तरह इस साल भी पोल खोलती नजर आयी है। शहर में जगह-जगह जल भराव की तस्वीरें भी सामने आ रहीं हैं।
IMD ने जारी किया था ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने वाराणसी और आस-पास के पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसके बावजूद लोग मायूस थे क्योंकि IMD का Forecast लगातार फेल हो रहा था। ऐसे में 14-15 जुलाई की रात 2 बजे से गरज-चमक के साथ शुरू हुई बरसात ने शहर के लोगों को राहत की सांस दे दी है।
बारिश से पारा हुआ धड़ाम
आईएमडी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के बाद वाराणसी में पारा बहुत कम हो गया है। सुबह वाराणसी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री था। IMD के अनुसार वाराणसी में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है जो कल के तापमान से 4 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है। वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं 24 घंटे की बात करें तो वाराणसी में 36 डिग्री तापमान होना चाहिए।
वाराणसी में यलो अलर्ट, जानिए अपने जिलों का हाल
IMD ने अगले 24 घंटे के लिए एकबार फिर वाराणसी के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। अगले तीन घंटों में यहां 5 मिलीमीटर से अधिक बारिश की संभावना है। इसके अलावा वाराणसी के अलावा चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर और आजमगढ़ में यलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जगहों पर आसमान में बादल छाए हुए हैं।
इन तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी के अनुसार मऊ, बलिया और गाजीपुर में अगले तीन घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट है। यहां 5 से 15 मिलीमीटर तक बारिश की आशंका है। ऐसे में आईएमडी ने सभी जनपदों को चेतावनी जारी कर दी है।