23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: बारिश ने बदल दिया मौसम का मिजाज, ठंड की दस्तक, IMD ने जारी किया कोहरे का Alert

UP Weather Update: पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हुई बारिश और आंधी ने प्रदेश के मौसम का रुख बदल दिया है। ठंड ने प्रदेश में दस्तक दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather Update Rain changed the weather cold knocked IMD issued fog alert

UP Weather Update

UP Weather Update: बारिश, आंधी-तूफान और पहाड़ी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी ने मैदानीं क्षेत्र के मौसम में परिवर्तन लाया है। उत्तर प्रदेश में मौसम में तेजी से तब्दीली हुई है। ठंड ने दस्तक दे दी है। पश्चिमी यूपी के उत्तरखंड बार्डर के जिलों में ठंड ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश और आंधी-तूफान के बाद ठंड शुरू हो गई है तो IMD ने कोहरे (Fog) का Alert जारी किया है। वहीं तापमान में भी बड़े स्तर पर गिरवाट दर्ज की गई है।

पहाड़ी क्षेत्र में शुरू हुई बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद तापमान माइनस डिग्री पहुंच गया है। ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में गुलाबी ठंड शुरू हो गई है। केदरनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी से हवाएं भी ठंडी हो गई हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश में पारा गिरने लगा है। वहीं कोहरे का Alert भी IMD ने जारी कर दिया है। IMD के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर सुबह और शाम देखने को मिलेगा। ऐसे में पारा जल्द ही और गिरने की उम्मीद है। प्रदेश में सुबह 8 बजे 24 डिग्री तापमान आंका गया था।

Varanasi में भी पारा गिरा, गुलाबी ठंड शुरू

वाराणसी में इस समय नवरात्रि की धूम है, वहीं ठंड से वाराणसी में पारा नीचे आ गया है। IMD के अनुसार वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है। वाराणसी में आज मोहरे का Forecast जारी किया गया है। वाराणसी में इस समय 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रहीं हैं और ह्यूमिडिटी 79 प्रतिशत है।