वाराणसी

UP Whether : भीषण गर्मी और हीट वेव के कहर के बीच वाराणसी में एक दिन में 7 मौत, गश खाकर गिरे और…

UP Whether : सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि इन सभी लोगों की मौत कैसे हुई है इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, खून व सीरम की जांच के बाद होगी। वाराणसी में हीट स्ट्रोक को लेकर सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।

2 min read
Jun 19, 2023
UP Whether

UP Whether : वाराणसी में पिछले कुछ दिनों से पारा 44 डिग्री के पार जा रहा है। साथ ही 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रहीं हवाएं जानलेवा साबित हो रहीं। इसी बीच रविवार को दशाश्वमेध, भेलूपुर, लक्सा और जैतपुरा क्षेत्र में 7 लोगों की जान गई। ज्यादातर लोग गश खाकर जमीन पर गिरे और बेहोश हो गए। अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इनमे तीन युवा और चार बुजुर्ग हैं। चार में से दो की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

गोदौलिया दूध सट्टी के पास गिरे और...

मंडलीय चिकित्सालय लाए गए पड़ाव निवासी मुन्ना लाल गौड़ (60) को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। कमच्छा में सुरक्षाकर्मी के पद तैनात मुन्ना लाल गौड़ दोपहर में दशाश्वमेध क्षेत्र की दूध सट्टी के पास से पैदल ही साइकिल लेकर जा रहे थे। तभी चाय की दुकान के सामने गिर पड़े लोगों ने पानी का छींटा मारा पर उन्हें होश नहीं आया। लोग अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

आइसक्रीम फैक्ट्री के पास युवक मिला अचेत

लक्सा थाने के पास स्थित आइस्क्रीम फैक्ट्री के पास एक युवक के अचेत पड़े होने की सूचना मिली थी.पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक दम तोड़ चुका था। उसके जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी शिनाख्त राजेश कहार, निवास सोनारपुरा के रूप में हुई। वहीं मिसिरी पोखरा के चबूतरे पर रोज सोने वाला बुजुर्ग भी कल सुबह नहीं उठा और उसने भी दम तोड़ दिया।

60 वर्षीय भिखारी की चलते-चलते मौत

दशाश्वमेध थानाक्षेत्र के बड़ादेव सोनारगली में कई वर्षों से भिक्षाटन करने वाला 60 वर्षीय बुजुर्ग अचानक चलते-चलते गिर गया। लोग पहुंचे तो उसका दम निकल चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

भेलूपुर थानक्षेत्र में युवक की गश आने से मौत

भेलूपुर थानाक्षेत्र के बजरडीहा में युवक मजदूरी करता था। बसनी निवासी नसीर अचानक से गश खाकर गिरा तो फिर उठा नहीं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,वहीं चेतमणि चौराहे के समीप भी एक युवक की पुलिस को लाश मिली है। स्थानीय लोगों ने गर्मी से अचेत होने की सूचना दी थी, जब तक पुलिस पहुंची उसकी भी मौत हो गई थी।

Published on:
19 Jun 2023 10:08 am
Also Read
View All

अगली खबर