वाराणसी

UP Whether : वाराणसी मंडल में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, जानिए किस दिन होगी बारिश

UP Whether : वाराणसी मंडल में हीट वेव का प्रकोप लगातार जारी है। जौनपुर और गाजीपुर में तापमान 42 के पार जा रहा है। ऐसे में सभी जिलों के सीएमओं ने हीट वेव से बचने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

less than 1 minute read
Jun 19, 2023
UP Whether

UP Whether : हीट वेव से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सूरज से आग बरस रही है। पारा 43 के पार है। ऐसे में आईएमडी ने वाराणसी मंडल में यलो अलर्ट जारी किया है। वाराणसी मंडल के जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी में हीट वेव का अलर्ट है। यहां पारा 43 के पार जाने की संभावना आईएमडी ने जताई है।

आईएमडी ने जारी किया यलो अलर्ट

मौसम विभाग की वेबसाइट ने सोमवार के लिए वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली में यलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब यहां गर्म हवाएं यानी हीट वेव चलेंगी। लू के थपेड़ों का एहसास होगा और पारा 43 से 44 के पार होगा। इसके अलावा रातें गर्म होंगी। वाराणसी मंडल में अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के आस पास रहने की संभावना जाहिर की गई है।

मौसम बना रहेगा शुष्क

वाराणसी में आद्रता 38 प्रतिशत आंकी गई है इससे मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं। गर्म हवाने सुबह 5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रहीं थीं। जो दोपहर बाद 18 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद है।

21 जून से होगी बारिश

आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार दो दिनों के अंदर वाराणसी मंडल में भी मानसून प्रवेश कर जाएगा। वाराणसी मंडल में 21 जून से साथ बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। 21 जून से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

Published on:
19 Jun 2023 12:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर