
युद्धवीर सिंह से 15 दिनों के अंदर मांगा गया है जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लेकर एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने पूर्व सचिव के कामकाज पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कुछ सवालों के जवाब उन्होंने 15 दिनों के अंदर ही मांगा है।
अरविंद श्रीवास्तव ने उनसे लिखित रूप से यह जानकारी मांगी है कि संघ को पता चला है यूपीसीए की ओर से यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2023 में वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए एमओयू पर साइन किए हैं। हम जानना चाहते हैं कि किस अधिकार के तहत एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। जब पूर्व सचिव कूलिंग पीरियड में चल रहे हैं।
इन सवालों का मांगा है जवाब
1. बनारस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का एमओयू UP Investor Summit 2023 में किसकी इजाजत से आप हस्ताक्षर करके आए है। यूपीसीए के AOA द्वारा यह अप्रूव करने की पावर एपेक्स काउंसिल की है। वह तो किसी पास नही हुआ।
2. सचिव का काम अपॉइंटमेंट ट्रांसफर और इंक्रीमेंट का है जो आपके द्वारा बड़े गलत तरीके से दिया गया है। किसी को 2 लाख सैलरी, जो अभी नया है और वही काम जो कोई 30 साल से कर रहा है उसको 20 हजार रुपए। ऐसा क्यों?
3. आर्टिकल 6(4) के अंतर्गत आप कूलिंग ऑफ पीरियड में है तो आप कैसे यूपीसीए के कार्यों को कर रहे है? यह नियमों के खिलाफ है।
4. आप कूलिंग ऑफ पीरियड में हैं, इसके बाद भी आप ऑफिस स्टाफ से आज भी काम करा रहे हैं। आप उस आदेश को दिखाए, जिसमे आपको यह पावर दी है।
5. यूपीसीए के ऑफिशियल्स क्रिकेट और नॉन क्रिकेट मामले आपको क्यों रिपोर्ट कर रहे है? उसका अनुमोदन दिखाये।
6. यदि आपके पास यूपीसीए के लेटर और मोहर इत्यादि है तो टर्नर वापस करें।
7. जो भी कार्य एपेक्स काउंसिल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और जनरल बॉडी के रूप में आप कर रहे है तो उसका अनुमोदन प्राप्त किया हुआ पत्र दिलाएं।
8. आपने किस अधिकार से स्टाफ का अपॉइंटमेंट, ट्रांसफर और इंक्रीमेंट किया है?
9. आर्टिकल 15(I)(4) के अंतर्गत मुझे अधिकार है कि मैं आपसे सभी आदेशों की कॉपी प्राप्त करूं।
10. आपने अपनी ताकतों का गलत प्रयोग करते हुए 5अक्टूबर 2021 बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका में एक एफिडेविट दिया था। उसमें कहा था कि डायरेक्टरों की पावर कुछ नही है और सारा काम एपेक्स काउंसिल करती है लेकिन आपने मनमानी करते हुए कार्य कर रहे हैं।
11. एकाना स्टेडियम को आप यूपीसीए के समान ऑफिस के रूप में आज भी चला रहे है। ज्यादातर मैच आप एकना में करा रहे है जबकि ग्रीन पार्क भी हिस्सा है।
12. आपकी इन हरकतों से पता चलता है कि आप अपने मर्जी से सारे स्टाफ को और कार्यों को चलाते है, जो कि गलत है।
15 दिनों के अंदर ही इन सवालों का जवाब युद्धवीर सिंह को देने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही ये भी पूछा गया है कि अगर उनके खिलाफ सभी प्रमाण हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए।
Published on:
02 Apr 2023 09:42 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
