वाराणसी

हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर वाराणसी- प्रयागराज हाईवे पर छात्रा का शव रखकर हंगामा, भारी फोर्स तैनात

वाराणसी में बुधवार को कॉलेज के लिए निकली छात्रा का प्रयागराज हाइवे पर स्थित एक ढाबे के कमरे में हत्या कर दी गई। गुरुवार को छात्रा का शव लेकर उग्र परिजन और ग्रामीण नेशनल हाइवे जाम कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Jul 03, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, छात्रा की हत्या कर युवक फरार, परिजनों ने शव रखकर हाइवे किया जाम

गुरुवार की सुबह वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र में छात्रा की हत्या को लेकर मेहंदीगंज स्थित NH पर परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारा लगाते हुए विरोध जताया। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया।

पुलिस अधिकारियों के समझाने पर भी नहीं मान रहे ग्रामीण

NH पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर ACP राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने जाम कर रहे लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण काफी उग्र थे और वे हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

बुधवार को कॉलेज जाने की बात कह निकली छात्रा की ढाबे में मिली थी लाश

बता दें कि मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव निवासी छात्रा अलका बिंद का शव बुधवार की सुबह क्षेत्र के रूपापुर नेशनल हाईवे के किनारे एक ढाबा स्थित कमरे में मिला था। उसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी। ढाबा मालिक की सूचना पर DCP गोमती जोन आकाश पटेल सहित कई अधिकारी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम जांच पड़ताल में जुट गई।

पिता की तहरीर पर दर्ज है मुकदमा

मिर्जामुराद पुलिस मृत छात्रा के पिता चंद्रशेखर बिंद की तहरीर पर विधान बसेरा ढाबा के मालिक प्रगट नारायण सिंह, ढाबा मैनेजर विकास व अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

Published on:
03 Jul 2025 10:33 am
Also Read
View All

अगली खबर