scriptVaranasi Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर 61 साल बाद नहीं गूंजेगी शहनाई, जानें क्यों?  | Varanasi akshaya tritiya after 61 years shadi Shehnai not resonate Ban on marriage of boys and girls also | Patrika News
वाराणसी

Varanasi Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर 61 साल बाद नहीं गूंजेगी शहनाई, जानें क्यों? 

Varanasi: विवाह के लिए गुरु और शुक्र का उदय होना जरूरी होता है। इन दोनों में से किसी के भी अस्त होने पर विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं।

वाराणसीMay 10, 2024 / 04:56 pm

Aman Kumar Pandey

Akshaya Tritiya 2024

Akshaya Tritiya 2024

Akshaya Tritiya: सनातन धर्म में अच्छे तृतीया तिथि का विशेष महत्व है। अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन किया गया हर काम शुभ और फलदायी होता है। इस दिन बिना पंचांग देखे भी शुभ कार्य जैसे विवाह गृह प्रवेश आदि किए जा सकते हैं। लेकिन इस वर्ष 10 में को अक्षय तृतीया पर शहनाई नहीं गूंजेगी।
यह भी पढ़ें

आगरा में पत्नी ने पति को नहीं मनाने दी सुहागरात, जाने फिर क्या हुआ ?

अक्षय तृतीया पर 61 साल बाद बन रहा संयोग

ज्योतिषाचार्य पंडित विकास शास्त्री के अनुसार 61 साल के बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब अक्षय तृतीया पर विवाह गौना आदि मांगलिक कार्य नहीं होंगे। इस बार अक्षय तृतीया के दिन गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण ऐसा होगा। 28 जून को शुक्र ग्रह उदय होंगे। इसके बाद ही शादी और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त निकलेगा।
यह भी पढ़ें

दादा की उम्र का दूल्हा और पोती की उम्र की दुल्हन, क्या जबरन कराई गई शादी?

शादी के लिए गुरु और शुक्र का उदय होना जरूरी

विवाह के लिए गुरु और शुक्र का उदय होना जरूरी होता है। इन दोनों में से किसी के भी अस्त होने पर विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। लिहाजा इस बार अक्षय तृतीया पर गुरु एवं शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह मुहूर्त के लिए जुलाई तक का इंतजार करना होगा। 9 जुलाई से शादी की शहनाइयां बजेगी जुलाई में विवाह के लिए मुहूर्त 9, 11,12,13 और 15 तारीख को हैं।

Hindi News/ Varanasi / Varanasi Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर 61 साल बाद नहीं गूंजेगी शहनाई, जानें क्यों? 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो