16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिंग रोड के किनारे होगा वाराणसी शहर का विकास, बनाए जाएंगे बस अड्डे, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Varanasi News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, इस बैठक में उन्होंने अधिकारयों और जनप्रतिनिधियों संग काशी के विकास पर चर्चा की और रोग रोड एक किनारे काशी को विकसित करने का प्लान बनाने का निर्देश दिए।

3 min read
Google source verification
CM YOGI

CM YOGI

Varanasi News : वाराणसी में आयोजित Y20 समिट में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर बनारस के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। गुरुवार को हो रही भारी बारिश के बीच उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के मैदान में लैंड किया। यहां से सीधा उनका काफिला पुलिस लाइन पहुंचा, जहां कुछ देर विश्राम के बाद उन्होंने काशी के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग काशी के विकास की समीक्षा बैठक की। उन्होंने वाराणसी में चल रही विकासपरख योजनाओं को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने रिंग रोड के किनारे शहर का विस्तार व बस अड्डे स्थापित किए जाने पर विशेष जोर दिया। कहा कि रिंग रोड के किनारे ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाए। इस दौरान उन्होंने क्राइम कंट्रोल पर भी चर्चा की।

उन्होंने संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी संभावित तैयारी पूर्ण किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि बाढ़ की स्थिति में क्षेत्र के प्रभावित लोगों को तुरंत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। राहत कार्यों में देरी नहीं होनी चाहिए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस की भी पेट्रोलिंग कराई जाए।

बारिश के बाद संचारी रोगों से निपटने के लिए रहें तैयार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश के बाद और बारिश एक समय होने वाले संचारी रोगों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने को कहा। उन्होंने कहा कि संचारीरोग से निपटने के लिए की जाने वाली सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरा कर ली जाए। किसी भी हाल में इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होएँ सीएमओ और स्वास्थ्य निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू, चिकनगुनिया आदि संक्रामक रोगों के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव सहित अस्पतालों में समुचित व्यवस्था और ओपीडी में डॉक्टरों की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। सर्विलांस टीम एक्टिवेट रखी जाए।

समय से कार्यालय में बैठें अफसर

मुख्यमंत्री ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को जनता की समस्याओं को सुगमता से निस्तारण करने को कहा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यालयों में समय से बैठें और जन सामान्य की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें। कार्यों को मेरिट के आधार पर निस्तारित कराएं। स्ट्रीट वेंडरों को ज़ोन में सुरक्षित पुनर्वास किया जाए और इसमें लापरवाही बरतने वालों की जवाबदेही तय की जाए।

स्वच्छता पर मुख्यमंत्री का रहा विशेष जोर

इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकता स्वच्छता है। ऐसे में उन्होंने नगर आयुक्त शिपु गिरी को निर्देशित किया कि शहर में कहीं भी कूड़े के उठान में समस्या न आने पाए और कूड़ा रोजाना समय से उठा लिया जाए। पूरे शहर के नियमति सफाई हो और प्रतिदिन हर एक गली-मोहल्लों से कूड़े का उठान और झाड़ू की वयवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जी-20 का कार्यक्रम आगामी दिनों में होना है, अच्छी स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने नियमित समीक्षा कर राजस्व वसूली में तेजी लाने को कहा। राजस्व वादों को भी प्राथमिकता पर निस्तारण किए जाने पर विशेष जोर दिया। तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के फील्ड के अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास करें। थानेदार भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में ही निवास करने का निर्देश और कहा कि जनपद में वाहनों के अवैध स्टैंड कहीं भी नहीं रहने चाहिए।

ध्यान रखें, छोटी घटनाएं हो जाती हैं बड़ी

मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान होमगार्ड एवं पीआरडी के जवानों को प्रशिक्षित कर यातायात व्यवस्था में लगाए जाने का आदेश दिया। उन्होंने उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि यह छोटी-छोटी घटनाएं बड़ी घटनाएं बन जाती हैं। पुलिस की क्षेत्रों में फूट पेट्रोलिंग नियमित रूप से कराई जाए। वाहनों पर जातिसूचक बोर्ड लगाकर कोई न चलने पाए, इस पर प्रभावी रूप से रोक लगाया जाय। शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे काम करने चाहिए। अवैध खनन एवं वसूली पर रोक लगाए जाने पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया। जनपद की सीमाओं पर पैनी नजर रखी जाए। स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम के सिग्नल की संख्या और बढ़ाए जाने का निर्देश दिया।