30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी की किशोरी की थी बक्से में मिली लाश, हाइवे के 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पकड़ा गया हत्यारा आशिक

Bhadohi News: भदोही जनपद के ज्ञानपुर थानाक्षेत्र के लालानगर टोल प्लाजा के पास बक्से में मिली अधजली किशोरी की लाश के मामले में भदोही पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। किशोरी वाराणसी की रहने वाली थी और उसके सिरफिरे आशिक ने इस घटना को अंजाम दिया था।

2 min read
Google source verification
msg6398141171-6306.jpg

बीते दिनों ललालनगर टोल प्लाजा के पास खाली पड़े प्लाट में बक्से में के किशोरी की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी थी। लाश को जलाने की कोशिश की गयी थी ताकि उसके शिनाख्त न होने पाए। किशोरी के और हाथ को रबड़ से बांधा गया था। इस ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे के लिए एसपी भदोही डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने कई टीमें लगाईं थी जिसके बाद किशोरी के हत्यारे को पुलिस ने दबोच लिया। किशोरी और हत्यारा दोनों बनारस के हैं। पुलिस ने हत्यारे को 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

2 सितंबर को मिला था शव
इस सम्बन्ध में एसपी भदोही डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि 2 सितंबर को ज्ञानपुर थानाक्षेत्र के लालानगर टोल प्लाजा के पास एक बक्से में किशोरी का अधजला शव मिला था। इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजवाया था। इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाईं गयी थी।

सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध युवक
एसपी ने बताया कि इस दौरान 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए एक युवक संदिग्ध युवक को चिह्नित किया और बाइक के नंबर के आधार पर वाराणसी के मंडुआडीह थानक्षेत्र के कंचनपुर निवासी उपेंद्र श्रीवास्तव की खोजबीन शुरू की पर वह फरार हो गया। बुधवार को पुलिस ने उसे कैंट रेलवे स्टेशन वाराणसी के सामने स्थित हुनमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

हत्या का कारण जान उड़ गए होश
उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह किशोरी से प्रेम करता था। कुछ दिन से उसे शक था कि उसका पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसपर उसने कई बार समझाया था पर वह नहीं मानी तो 1 सितंबर को उसे अपने घर बुलाया। यहां साजिश के तहत किशोरी का गला दबाकर हत्य की और फिर उसे पहले से खरीद के रखे गए बक्से में डालकर बाइक से कंचनपुर से 55 किलोमीटर दूर लालानगर टोल प्लाजा के पास पहुंचा और यहां बक्से को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी।

Story Loader